‘चलो तुक्कुगुड़ा’ सभा में दहाड़े अमित शाह, बोले- निजाम की गोद में बैठे केसीआर को उखाड़ फेंकने की पदयात्रा है

हैदराबाद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंडी संजय की प्रजा संकल्प पदयात्रा के समापन ‘चलो तुक्कुगुड़ा’ सभा को संबोधित किया। सबसे पहले अमित शाह ने भारत माता की जय का नारा लगाया। उन्होंने लोगों से कहा कि तेलंगाना से निजाम सरकार को बदलना है। बंडी संजय ने परिवर्तन संकल्प के लिए पदयात्रा की है।

अमित शाह ने कहा कि केसीआर को हटाने के लिए बंडी संजय काफी है। केसीआर की ओर इशारा करते हुए कहा कि तेलंगाना से नये निजाम को हटाने के लिए प्रजा संकल्प पदयात्रा किया है। इस निजाम मानसिक को बदलने की प्रजा संकल्प पदयात्रा है। निजाम की गोद में बैठे केसीआर को उखाड़ फेंकने के लिए पदयात्रा की गई है।

अमित शाह ने आगे कहा कि मैं चंद्रशेखर से कहना चाहता हूं कि वे कहते चुनाव जल्दी करा दो मैं कहता हूं कि चुनाव कल करा दो भाजपा इसके लिए तैयार है। भाजपा अपने विचारों को लेकर तेलंगाना की जनता के पास जाएगी। यह मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहता है। इसे अब रोकना होगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि साईं गणेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। चंद्रशेखर राव जी सचिवालय में तो जाते नहीं हैं। इन्हें किसी तांत्रिक ने कहा है कि सचिवालय में गए तो आपकी सरकार चली जाएगी। चंद्रशेखर राव जी सुन लीजिए, सरकार जाने के लिए किसी तांत्रिक की जरूरत नहीं है, तेलंगाना का युवा आपकी सरकार को उखाड़कर फेंकने वाला है।

अमित ने तेलंगाना में जारी प्रजा संग्राम यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा एक पार्टी को निकालकर दूसरी पार्टी को बिठाने की नहीं है। यह यात्रा किसी को सीएम बनाने की यात्रा नहीं है। यह यात्रा तेलंगाना के दलित, आदिवासी, पिछड़ों, किसान, महिलाओं और युवाओं के कल्याण की यात्रा है। यह यात्रा तेलंगाना के निजाम को बदलने की यात्रा है। इस प्रजा संग्राम यात्रा में तपती धूप के बीच करीब 760 किमी पैदल चलकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने तेलंगाना की भूमि को पैदल नापा है। जब ये यात्रा पूरी होगी तब 2500 किमी की दूरी तय करेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2019 के चुनाव में तेलंगाना की जनता ने भाजपा को 4 सीटें दी है। 2 सीटें हम बहुत नजदीकी अंतर से हारे हैं। लेकिन उसके बाद हैदराबाद नगर निगम का चुनाव हुआ हो या 2 उपचुनाव हुए हों हर जगह पर आपने भाजपा को विजयी बनाया है। तेलंगाना का युवा केसीआर की सरकार को उखाड़ फेंकने वाला है। क्योंकि आपने वादा किया था कि हर बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं किया। आपने कहा था कि किसानों का कर्ज एक लाख रुपये तक माफ करेंगे। लेकिन किसी किसान को कर्ज माफ नहीं हुआ। मोदी जी ने तेलंगाना के विकास और लोगों के लिए अनेक काम किए हैं। तेलंगाना की चंद्रशेखर राव की सरकार मोदी जी की योजनाओं के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं करती है। टीआरएस की सरकार का निशान कार है। कार का स्टेयरिंग ड्राइवर के हाथ में या मालिक के हाथ में होता है। लेकिन टीआरएस की कार का स्टेयरिंग ओवैसी के हाथ में है। इस सरकार को बदलने के लिए हमने ये संघर्ष यात्रा लेकर निकले हैं।

इससे पहले अमित शाह ने रामंतपुर में केंद्रीय जासूसी प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे और नई केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इसके बाद अमित शाह पूरे लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान गृहमंत्री ने वैज्ञानिकों से उपकरणों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली। वैज्ञानिकों ने अमित शाह को बताया कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में यह उपकरण उपयोगी साबित होंगे। इसके बाद गृहमंत्री होटल नोवोटेल के लिए रवाना हो गये। गृहमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, वैज्ञानिक और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X