Khelo India University Games: उपराष्ट्रपति वेंकय्या नायुडू ने किया उद्घाटन, ये हैं पदक और दावेदार

हैदराबाद: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकय्या नायडू ने किया। उद्घाटन समारोह कांतिवीरा स्टेडियम (बेंगलुरु) में भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।

उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हार-जीत खेल का हिस्सा है। मैं तो कहूंगा कि आप खेल की भावना का सम्मान करिए और आगे बढ़ें। मुझे भरोसा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जो छात्र यूनिवर्सिटी खेलों में खेल रहे हैं, उनको भविष्य में आप देश के लिए खेलते हुए देखेंगे।”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने खेलो इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “आप अपने पंख खोलो और जितना उड़ सकते हो उड़ो। जो भी असंभव हो उसे अपने प्रयास से संभव कर दिखाओ। यूनिवर्सिटी एक ऐसी जगह है जहां आपको हर क्षेत्र में बेहतर होने का मौका मिलता है। यही समय है जब आपको बाहर निकलकर साहसी कार्य करना चाहिए।”

24 अप्रैल से 3 मई तक खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्टार निशानेबाज मनु भाकर, फर्राटा क्वीन दुती चंद और तैराक श्रीहरि नटराज समेत कई ओलंपियन भाग ले रहे हैं। इनमें 189 विश्वविद्यालयों के 3878 खिलाड़ी 20 विधाओं में भाग लेंगे और 275 स्वर्ण पदक होंगे। सहयोगी स्टाफ और तकनीकी अधिकारियों को मिलाकर कुल भागीदारी 7500 हैं।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इस बार दो देशी खेलों योगासन और मलखम्ब पदार्पण करेंगे। इस खेलों का थीम इस बार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हरित खेलों के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “इतनी संख्या में प्रतियोगी और अत्याधुनिक स्टेडियमों पर तकनीकी दक्षता के साथ आयोजन से यह देश के सबसे भव्य यूनिवर्सिटी खेल होंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए करीब 35 करोड़ रुपये बजट 35 करोड़ रुपये रखा गया है।”

खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स का समापन 3 मई को होगा। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। कर्नाटक ने इन खेलों को हरित खेल बनाने के लिये पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके तहत जीरो वेस्ट और जीरो प्लास्टिक खेल होंगे।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स का पहला सत्र भुवनेश्वर में फरवरी 2020 में आयोजित हुआ था। उसमें 3182 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें 158 यूनिवर्सिटी और कॉलेज ने भाग लिया था। पंजाब 46 पदक जीतकर चैम्पियन रहा था। उसमें 17 स्वर्ण पदक थे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X