Crime News: ऑनर किलिंग मामले में नया मोड़, दस लाख रुपये सुपारी देकर भार्गवी के बाप करवाई निर्मम हत्या

हैदराबाद: तेलंगाना में हड़कंप मचाने वाले यादाद्री भुवनगिरी जिले में ऑनर किलिंग मामले के मुख्य आरोपी को वेंकटेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पत्नी भार्गवी ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसका पति येलुकल रामकृष्ण गौड़ (32) पिछले दो दिनों से लापता है।

इसके चलते पुलिस ने सभी पहलुओं की गहन जांच शुरू की। पुलिस ने अपनी जांच पाया गया है कि रामकृष्ण निलंबित होमगार्ड था और रियल एस्टेट का कारोबार करता था। रामकृष्ण गुंडाला मंडल के एक भूमि सौदे के संबंध में हैदराबाद जाने की बात उसने अपने दोस्तों को बताई थी। लेकिन रामकृष्ण की पत्नी ने संदेह व्यक्त किया कि उसके पति को लतीफ ने फोन करके बुलाया था। शायद वहां गया होगा।

इसके साथ ही राचकोंडा एसओटी पुलिस ने राउडी शीटर लतीफ को हिरासत में लिया। पूछताछ में लतीफ ने बताया कि भार्गवी के पिता वेंकटेश ने रामकृष्ण की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये सुपारी दी थी। इसके लिए छह लाख रुपये पहले ही एडवांस लिए।

एक समय में रामकृष्ण वित्तीय समस्या से परेशान था। तब लतीफ ने उसे पांच हजार रुपये उधार दिये थे। तब से लतीफ रामकृष्ण के करीब हो गया था। पिछले दस दिन से लतीफ रामकृष्ण के आने-जाने पर नजर रख रहा था। योजना के अनुसार लतीफ ने उसकी पत्नी से रामकृष्ण को फोन करके बताया कि हैदराबाद में जमीन खरीदी करना है। मध्यस्थता के रूप में भूमि दिखाने की जरूरत है। उसके कहने पर रामकृष्ण हैदराबाद गया।

लतीफ ने पुलिस को यह भी बताया कि जाजुला श्रीनिवास गौड़ ने रामकृष्ण को बूरी तरह से यातनाएं दी। उसके शरीर को लोहे की गरम सलाखों से जलाया गया। बादे में सिर पर बड़ा पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद रामकृष्ण के शव को सिद्दिपेट जिले के कुक्कुनुरु थाना क्षेत्र के लकुडारम गांव के पास दफना दिया। पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर शव को दफनाये गये ठिकाने से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने इस रामकृष्ण की हत्या के मुख्य सूत्रधार वेंकटेश, लतीफ को सहयोग करने वाली उसकी पत्नी, दो अन्य महिला, पांच अन्य व्यक्ति के साथ कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। रामकृष्ण की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। रामकृष्ण की मौत की खबर सुनकर उसके गांव वलिगोंडा मंडल के लिंगराजूपल्ली गांव में मातम छा गया है।

इसी क्रम में रामकृष्ण की पत्नी भार्गवी ने कहा कि मेरा पति मुझे और मेरी बेटी को बहुत चाहते थे। दो दिन से उसका इंतजार कर रहे थे। मेरे रिश्तेदारों से रामकृष्ण की मौत की खबर का पता चला है। रामकृष्ण की मौत के बाद हमें किसी का सहारा नहीं रहा है। मेरे पिता ऐसा करेंगे कभी सोचा नहीं था। मेरे पति की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X