हैदराबाद: संसद सत्र के दोनों सदनों को निर्धारित समय से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र कल समाप्त होना था। लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को बताया कि इस सत्र में कुल 27 बैठकें हुई और एक सौ 77 घंटे 50 मिनट काम हुआ। अध्यक्ष ने अपने समापन सम्बोधन में कहा कि इस सत्र में सदन में 129 फीसदी काम हुआ है।
दूसरी ओर राज्यसभा में सभापति एम वेंकय्यया नायुडू ने कहा कि सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। श्री नायडू जैसे ही समापन सम्बोधन देने वाले थे कि इसी बीच शिवसेना के सदस्यों ने आई एन एस विक्रांत फंड में कथित हेराफेरी का मुद्दा उठाने की कोशिश की और सदन के बीचोंबीच आ गये। कांग्रेस, वामदल, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी उनके समर्थन में आ गये और मामले की जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
सभापति वेंकय्या नायुडू ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को अपनी सीटों पर वापस जाने को कहा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। श्री नायडू ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों के व्यवहार को सदन की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ बताया। इसके बाद उन्होंने समापन सम्बोधन किये बिना ही सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। (एजेंसियां)