हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज के कार्यकारिणी की बैठक ज़ूम एप के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न हुई। बैठक में होली मिलन समारोह 20 मार्च को आयोजित करने का निर्धारित किया गया। समाज के सह सचिव श्री रंजीत कुमार शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बैठक समाज के अध्यक्ष श्री सुजीत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जैसा कि ज्ञात है बैठक का प्रमुख मुद्दा आगामी होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन हेतु विचार विमर्श करना था। गौरतलब है कि गत 23 वर्ष से समाज प्रत्येक वर्ष अनवरत होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है जिसमें शहरद्वय के विभन्न क्षेत्रों से ब्रह्मर्षि भाग लेकर होली की फुहार में एक दूसरे से मिलते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाते हैं। गत दो वर्षों से कोरोना ने इस कार्यक्रम को भी प्रभावित किया है परंतु इस बार पुनः ब्रह्मर्षि इस आयोजन हेतु पूर्ण उत्साहित नजर आ रहे हैं।
होली हर्ष और उल्लास का त्योहार होता है और ब्रह्मर्षि इस त्योहार को पूर्ण जोश एवं उत्साह से मनाता है। अतः बैठक में इस आयोजन संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए फैसला लिया गया कि होली मिलन समारोह का आयोजन होली के अगले रविवार 20 मार्च को शाम 4 बजे से जगतगिरीगुट्टा स्थित समाज के परशुराम मंदिर परिसर में किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल के चयन पर श्री मुकेश कुमार ने कहा कि परशुराम मंदिर समाज की अपनी जगह है और यहाँ विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। अपनी जगह छोड़कर कहीं और जाने का कोई मतलब नहीं बनता है तथा यहां पहुंचना सदस्यों के लिए भी आसान होता है। सहसचिव के साथ अन्य सदस्यों ने भी इस बात पर हामी भरी और इस स्थल को आयोजन हेतु चुना गया।
समाज के अध्यक्ष ने कार्यक्रम का सुचारु रूप से आयोजन हेतु शामियाना, खान-पान, गीत-संगीत एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम संबंधी कई मुद्दों को सदस्यों के समक्ष रखा। पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद राय ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों को आमंत्रित करना सबसे महत्वपूर्ण है। श्री तिरुपति राय के साथ अन्य सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई।
श्री मनोज शाही गायक मंडली की व्यवस्था करेंगे और कोषाध्यक्ष श्री पंकज कुमार ने ई-निमंत्रण पत्र जल्द से जल्द बनाने की जिम्मेदारी ली। उपाध्यक्षा श्रीमती सुधा राय और महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा ने भोजन एवं जलपान संबंधी सुझाव दिया और कहा कि बहुत अधिक पकवान न रखकर होली के अवसर संबंधी विशेष पकवान रखी जाय यह ज़रूरी है।
मनोरंजक कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व हर बार की तरह इस बार भी महिला सदस्यों को सौंपी गई। श्री आर पी सिंह डॉ आशा मिश्रा और श्रीमती प्रियंका सिंह ने भी कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। अध्यक्ष द्वारा समाज के सभी सदस्यों से अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की गुज़ारिश के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।