हैदराबाद (डॉक्टर आशा मिश्रा की रिपोर्ट): ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद ने अपने 23वें वार्षिक समारोह का आयोजन गूगल मीट पर ऑनलाइन सम्पन्न किया। समारोह के मंचासीन मुख्य अतिथि श्री मुनींद्र सिन्हा (सेवा निवृत आइएफएस अधिकारी) ने कहा कि समाज को बने हुए दो दशक हो चुके हैं। अब इसे एक अलग मोड़ देने की आवश्यकता है। शिक्षा एवं रोज़गार के क्षेत्र में समाज विकास का कार्य करना चाहिए। मात्र नौकरी नहीं बल्कि बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए उनका मार्गदर्शन करें और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार मिल सके।
उनकी बातों से सहमत होते हुए समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समाज ज़रूर इसके लिए प्रयास करेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि के सुझाव पर अमल करने हेतु उनसे भी मार्गदर्शन की गुज़ारिश की।
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से समाज इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन कर रहा है ताकि सदस्यों के स्वास्थ्य को कोई नुक़सान न हो। समाज के सह सचिव रंजीत कुमार शुक्ला ने प्रेस को बताते हुए हर्ष जताया कि ऑनलाइन भी कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ और भारी संख्या में ब्रह्मर्षियों ने जुड़कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष सी के सिन्हा, उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, महिला अध्यक्षा श्रीमती रागिनी सिन्हा एवं सहसचिव श्री आर के शुक्ला द्वारा परशुराम मंदिर पर दीप प्रज्वलन तथा पार्थ वत्स एवं ईशान वत्स द्वारा सुमधुर स्वरों में सरस्वती वंदना गायन के साथ हुआ।
कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गीतू शर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ समाज के कार्यकारिणी एवं परोक्ष तथा प्रत्यक्ष रूप से जुड़े समाज के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया एवं उनके स्वागत में सुंदर शब्दों के गुच्छ भेंट किये। कार्यक्रम के सूत्रधार श्री अभिषेक राय ने सुनियोजित एवं सुचारु संचालन करते हुए माननीय मुख्य अतिथि का परिचय देकर उनकी गरिमामयी व्यक्तित्व से परिचय कराया। वर्ष भर में समाज कई कार्यक्रम करता है और इन कार्यक्रमों में हुए आय और व्यय से समाज के सदस्यों को अवगत कराया जाता है।
अतः अवसर पर समाज के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में हुए आय एवं खर्च का व्योरा रखा। उन्होंने परशुराम मंदिर की देख रेख हेतु खर्च का व्योरा दिया एवं उन सदस्यों के नाम भी बताये जिनके आर्थिक योगदान से मंदिर सुचारु रूप से चल पाता है। श्री रंजीत कुमार शुक्ला ने महासचिव की रिपोर्ट पढ़ी और समाज के एक वर्ष की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।
इसी कड़ी में महासचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह ने भी अमेरिका से जुड़कर शुभकामना संदेश दिया। महिलाओं को सम्बोधन करते हुए महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती रागिनी सिन्हा ने कहा कि इन दो सालों के कार्यकाल में महिला शाखा का नेतृत्व करते हुए और समाज के लिए काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला। यह अवसर समाज ने प्रदान किया उसके लिए कृतज्ञता जताई और सभी महिला सदस्य एवं कार्य में सहभागी सदस्यों के प्रति आभार भी व्यक्त की।
अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जहाँ सृष्टि शर्मा एवं ग्रूप का सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा वही हर्षवर्धन और वैष्णवी सिंह का नृत्य सराहनीय रहा। अमय सिंह कीबोर्ड और वेदांत शर्मा ने गिटार पर राष्ट्रगीत के सुर छेड़े। देश भक्ति के गीतों पर परिधि, आर्या, अक्षत और कुलदीप ने कदम थिड़काकर एवं अक्षिता रानी के सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने सबका मनोरंजन किया ।
विभिन्न प्रतिभा से सम्पन्न बच्चे शाश्वत राय, अक्षत राय, अमय सिंह, अक्षांश ठाकुर, लहर, वेदांत शर्मा, अदिति सिंह, आन्या सिंह, अंशिका सिन्हा आराध्या और वैष्णवी ने अपनी प्रतिभा का परिचय झलकियों के साथ दिया तथा अरिजीत सिंह, अभिराम शर्मा, अथर्व वत्स, निहारिका एवं अभिनव मिश्रा ने स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्र के मशहूर व्यक्तित्व को अपने अंदाज़े बयाँ से दर्शाया। समाज के पुरुष सदस्य अपने विशेष अन्दाज़ में सुर से सुर मिलाकर पटल पर उपस्थित लोगों को एक सुर में बांधा।
इसके अतिरिक्त गत वर्ष के कार्यक्रमों की झलकियों से पटल तरोताज़ा महसूस की तथा डॉक्टर अमृता द्वारा आयोजित ऑनलाइन खेल ने सभी को एक सूत्र में बांधा। इन सबसे ऊपर श्रीमती अनीता राय द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘हम ही हम बस’ मनोरंजन का मुख्य केंद्र रहा। पिछले साल के समाज के कई धरोहर दुनियाँ छोड़कर ईश्वर के प्यारे हो गए। उनकी याद में स्वर्गीय धर्मेंद्र मिश्रा, स्वर्गीय उमेश चंद्र राय, जगदीश बाबू, राधिका राय, रामाश्रय सिंह एवं स्वर्गीय लालमती के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्री तिरुपति राय के आत्मीय आभार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वार्षिकोत्सव की सफलता में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त श्री गोविंद जी राय, श्री मुकेश कुमार, श्री मनोज शाही, श्री पंकज सिंह, के श्रीमती श्वेता राय, श्रीमती प्रियंका सिंह, डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती निवेदिता कुमारी, श्रीमती निश्चला, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती सिमरन, श्रीमती पूजा मिश्रा, श्रीमती मीनू ठाकुर, श्रीमती अपर्णा ठाकुर की विशेष सहभागिता रही जिनके प्रयास से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष आर एस शर्मा, श्री प्रेम शंकर सिंह, श्रीमती विधात्री सिंह, श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती मीतू शर्मा, श्री कपिल पांडे, श्री अजय सिंह, श्री सुशील राय, श्री शानू शाही, श्रीमती भारती सिंह, श्री सतीश प्रसाद, श्री आर पी सिंह, श्री मोहन चंद्र, अक्षिता राय, श्री सुशील कुमार, श्रीमती दीपा कुमारी, श्री अमित मिश्रा, श्री माधव मिश्रा, अक्षिता रानी, श्रीमती सपना शाही, श्रीमती प्रगति सिंह, श्रीमती सुनीता शाही, श्री अनुराग शर्मा, श्री सुशील राय, श्रीमती सिम्मी कुमारी, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, करूणेश कुमार, प्रियंका मिश्रा, अनु, अजीत, अर्पणा शर्मा, श्री ब्रिज किशोर सिंग, श्री रजनीश कुमार, श्री रोहित सिंह, श्रीमती रितु बाला, श्रीमती आभा शुक्ला, श्रीमती मैथिली सिंह, श्रीमती विजया पाण्डे, श्रीमती गरिमा आनंद, श्री अरविंद राय, श्रीमती राखी पाण्डे, श्रीमती अमृता कुमारी, श्रीमती श्वेता नंदिनी, श्री नीतीश कुमार, श्रीमती कुमुद राय, श्री मनोज मिश्रा और अन्य ने जुड़कर कार्यक्रम का आनंद लिया और सफल बनाया।