हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। शनिवार को एक दिन में 49 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसके चलते जिला प्रशासन सतर्क हो गई है।
गौरतलब है कि संक्रांति की छुट्टियों के बाद इस महीने की 17 तारीख को स्कूल फिर से खुल गये हैं। तब से अब तक जिले में 219 शिक्षक और 11 छात्र कोरोना संक्रमित हो गये। ताजा शनिवार को 49 शिक्षक कोरोना से संक्रमित पाये गये।
गौरतलब है कि पीआरसी के खिलाफ इस महीने की 20 तारीख को हजारों शिक्षकों ने जिलाधीश कार्यालय का घेराव किया था। इसके बाद से हालात खतरनाक होते नजर आ रहे हैं। इससे माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।
दूसरी ओर शनिवार को चित्तूर जिले में 1,566 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। अधिकारियों ने कहा कि इससे जिले में कुल मामलों की संख्या 2,64,951 हो गई हैं। जिले में फिलहाल 10,973 एक्टिव केस हैं। अब तक 1,964 के कोरोना से मौत हो गई। 2,52,014 लोग ठीक हो गये।
कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने का निर्देश दिया है।