हैदराबाद : राचकोंडा पुलिस ने भूमिगत माओवादियों के परिवारों के घर गये। पुलिस माओवादी नेता रामकृष्णा (आरके) की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे माओवादी चंद्रन्ना और पल्लेपाटी राधा के परिवारों के घर गई।
इस दौरान पुलिस ने उनके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति के बारे में पूछताछ की। डीसीपी रक्षिता ने माओवादी पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे अलवाल चंद्रहास उर्फ चंद्रन्ना और पल्लेपाटी राधा के घर गये। परिवार के सदस्यों का हालचाल जाना।
इसी क्रम में जवाहर नगर थाना स्थित माओवादी चंद्रन्ना और काप्रा स्थित पल्लेपाटी राधा के परिजनों को काउंसिंलिंग दी। पुलिस ने बताया कि खबर है कि चंद्रन्ना और राधा इस समय माओवादी नेता आरके के रक्षा बल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
माओवादी हरिभूषण के घर में एक बार फिर मातम, उनकी पत्नी शारदा की भी कोरोना से मौत
इसके अलावा पुलिस ने चंद्रन्ना की बहन पार्वती के परिवार के स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद में डीसीपी और एसीपी ने पल्लेपाटी राधा उर्फ नीलसो के पिता पल्लेपाटी बालय्या और उसकी मां पोचम्मा को रोजमर्रा में उपयोग में आने वाले सामान सौंपा। इस दौराान बालय्या और पोचम्मा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पुलिस ने दोनों माओवादियों को आत्मसमर्पण करने/कराने में सहयोग करने का दोनों के परिवारों से आग्रह किया। डीसीपी रक्षिता और एसीपी शिव कुमार और जवाहरनगर सीआई भिक्षपति ने माओवादी परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि हिंसा से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। अगर वे जंगल छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होते हैं तो वे उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं।