हैदराबाद: अखिल भारतीय औद्योगिक प्रदर्शनी (नुमाइश) 1 जनवरी से 15 फरवरी तक नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में आयोजित की जाएगी। पिछले साल कोरोना के कारण प्रदर्शनी रोके जाने के बाद सरकार ने इस साल प्रदर्शनी आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है।
प्रदर्शनी का आयोजन कोरोना नियमों के अनुसार किया जाएगा। प्रदर्शनी सोसाइटी के सचिव मार्गम आदित्य ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
आदित्य ने आगे कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मद्देनजर प्रदर्शनी में आने वालों के लिए सावधानी के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। करीब 20 लाख लोगों के प्रदर्शनी देखने के लिए आने का अनुमान है। नुमाइश के जरिए सरकार को करीब 15 करोड़ रुपये आय प्राप्त होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि हर साल करीब 2500 स्टॉल लगाये जाते थे। इस साल स्टॉल की संख्या को कम कर दिया है। नुमाइश में प्रवेश शुल्क 30 रुपये रखा गया है, जबकि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश है। इसके अलावा निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था की गई है।