देशभर में होली का जश्न जोरों पर मनाया गया है। बिना छोटे-बड़े भेद के हर कोई रंग में डूब गये। कोरोना की वजह से करीब दो साल से होली त्योहार से दूर रहे लोग इस बार मस्त आनंद उठाया। होली का मतलब राधा, होली का मतलब कृष्ण होता है। एक शब्द में कहा जाये तो राधा-कृष्ण का प्रेम पर्व होली है इसलिए जहां भी होली का नाम आता है वहां राधा-कृष्ण की याद आती है। राधाकृष्ण के प्रेम के प्रतीक ही होली है। हैदराबाद के पीपुल्स प्लाजा में होली पर्व को भव्य रूप से मनाया गया। इसी तरह शहर के अनेक भागों में लोगों ने जमकर होली मनाई। तेलंगाना के सभी जिलों में होली उत्सव भव्य रूप से होली मनाई गई। देखिए होली की कुछ तस्वीरें-












