हैदराबाद: एसीबी की विशेष अदालत ने सिद्दीपेट जिले के दो राजस्व अधिकारियों को तीन साल जेल की सजा सुनाई है। एसीबी सीआई वेंकटराज गौड के अनुसार, गजवेल टाउन के एक किसान के पास जगदेवपुर मंडल के इटिक्याला गांव में 24 एकड़ जमीन है।
इसी क्रम में किसान ने 2008 में जगदेवपुर तहसीलदार के कार्यालय में बैंक ऋण लेने के लिए भूमि मूल्यांकन प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया। तत्कालीन राजस्व निरीक्षक पी हनुमंतराव और इटिक्याला वीआरओ वेंकट नरसिंहा रेड्डी ने प्रमाण पत्र देने के एवज में 7,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
किसान ने इसकी शिकायत एसीबी के पास की। एसीबी के अधिकारियों ने किसान से रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। तब से हैदराबाद एसीबी स्पेशल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी।
दोषी ठहराये जाने के बाद न्यायाधीश सांबशिव राव ने बुधवार को दोनों को दो साल जेल की सजा सुनाई और 2,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। इसी मामले में एक अन्य सेक्शन के तहत दोनों को एक-एक साल जेल और एक-एक हजार रुपये जुर्माने की भी सजा सुनाई।