हैदराबाद: मिश्र धातु निगम लिमिटेड, हैदराबाद (मिधानि), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मानाया गया। इस वर्ष मिधानि में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आरंभ भारत सरकार की अभूतपूर्व पहल ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के साथ हुआ था।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कंपनी के कर्मचारियों को तिरंगे वितरित किए गए थे। मिधानि के कर्मचारियों ने 13 से 15 अगस्त 2022 के दौरान अपने घरों पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देशभक्ति को प्रकट किया। इससे उन्होंने एकता व अखंडता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मिधानि के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ संजय कुमार झा ने भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उनको किए गए बलिदान के प्रति कृत्यज्ञता ज्ञापित की।
डॉ झा ने देश की प्रगति में उद्यमों की भूमिका को रेखांकित करते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने में रक्षा उपक्रमों के योगदान के विभिन्न उदारहण प्रस्तुत किए। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कर्मठ बनने का आग्रह करते हुए देश की आत्मनिर्भरता को बनाए रखने के लिए मिधानि की भूमिका की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ झा ने अपने संबोधन में कंपनी द्वारा संचालित विभिन्न उत्पादन व सीएसआर परियोजनाओं से देश को हो रहे लाभ पर भी विचार प्रकट किए।
15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मिधानि के बीपीडीएवी स्कूल के मेधावी छात्रों, कंपनी के 19 कार्यक्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले 75 कर्मचारियों और 25 वर्ष की दीर्घ सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को सम्मानि किया गया।
अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल- बैडमिंटन, टेनिकोइट, थ्रो बॉल, रन्निंग, म्यूजिकल चेर, लेम-स्पून, कैरम, क्रिकेट, कबड्डी, टेबल टेनिस, गायन और वॉलीबाल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। अमृत महोत्सव के दौरान कर्मचारियों व स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को मिधानि द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में हैदराबाद के टैंक बंड में स्थित तेलुगु प्रदेश की प्रसिद्ध विभूतियों की मूर्तियों के पास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन कि गया।