हैदराबाद: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच शुरू हो चुका है। क्योंकि बेंगलुरु में भारी बारिश होने के कारण पूरा पिच कवर से ढक दिया गया था। कुछ देर पहले ही पिच पर से कवर हटा दिया गया है। किसी भी समय मैच शुरू हो चुका है। मगर अब भी आकाश में बादल है। यह मैच 19-19 ओवरों का होगा। पहले ओवर में 16 बने।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के टीम में तीन बदलाव हुआ। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबर है। ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। पहला दो टी-20 हारने के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी की और लगातार दो मैच जीते। राजकोट में खेले गए पिछले मैच में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं गेंद से आवेश खान, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल नें कमाल दिखाया और मेजबान टीम 82 रनों से मैच जीत गई।
साउथ अफ्रीका की टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया।
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अवेश खान। (एजेंसियां)