कोलंबो : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंडिया की टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हराया। इस जीत के साथ इंडिया ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाल ली है।
मैच के दौरान एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी। मगर दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की सूझबूझ पारी के चलते भारत ने इस मैच में तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
सबसे मुख्य रूप से दीपक चाहर ने भारत को हारी हुई बाज़ी को जीत दिलाई। भारत ने एक समय 193 रनों पर सात विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद दीपक चाहर ने भुवनेश्वर के साथ मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिलाई। दीपक ने 82 गेंदो में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 28 गेंदो में नाबाद 19 रन बनाए।
इन दो खिलड़यों के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी बनी। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 276 रन बनाए थे। भारत ने 7 विकेट खोकर पांच गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 53 रनों की पारी खेली है। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।