हैदराबाद: बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टी-20 टूर्नामेंट के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। दोनों तेज गेंदबाज चोट के कारण टी-20 एशिया कप में नहीं खेल सके थे।
मोहम्मद शमी को टीम में मौका नहीं मिला है। शमी ने आईपीएल 2022 में चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे। भारत 2007 के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। 2013 के बाद से भारत आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीत पाई है।
बीसीसीआई ने बताया कि मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के तौर पर शामिल किया गया है। यानी कोई खिलाड़ी के चोटिल होने पर इन्हें मौका दिया जाएगा। टीम इंडिया हाल ही में एशिया कप में खेला है। हालांकि उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
ग्रुप राउंड में भारत की टीम ने पाकिस्तान और हांगकांग को हराया था। वहीं सुपर-4 में उसे पाकिस्तान और श्रीलंका से हार मिली। वहीं भारती टीम ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की थी। श्रीलंका ने छह बार एशिया कप जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। फाइनल में उसने पाकिस्तान को 23 रन से हराया।
एशिया कप से पहले विराट कोहली ने ब्रेक लिया था। उनके फॉर्म को लेकर अनेक सवाल उठ रहे थे। मगर एशिया कप में एक शतक और 2 अर्धशतक के सहारे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी 11 विकेट लिए। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करके सबका ध्यान खींचा।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुडा बल्लेबाज हैं। वहीं ऋषभ पंत व दिनेश कार्तिक विकेट कीपर हैं। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल आलराउंडर हैं। युजवेंद्र चहल और आर अश्विन स्पिन गेंदबाजा है। जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज हैं।