हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक और विधायक के खिलाफ भूमि विवाद का मामला दर्ज किया गया है। हैदराबाद के उप्पल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बेथी सुभाष रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के चलते विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली खबरों के अनुसार, जवाहर नगर थाना के अंतर्गत काप्रा के सर्वे नंबर 152 में 90 एकड़ भूमि को लेकर उप्पल के विधायक के खिलाफ आरोप आये। इसके चलते विधायक के साथ काप्रा के MRO गौतम कुमार के खिलाफ भी जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य रूप से 1206, 166ए, 167, 168, 170, 171, 447, 468, 471, 307 और 506 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि मेकला श्रीनिवास यादव नामक व्यक्ति ने विधायक सुभाष रेड्डी के खिलाफ उनसे पैसे की मांगे जाने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। विधायक बेथी सुभाष रेड्डी टीआरएस नेता हैं। साल 2018 में हुए उपचुनाव में रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और निकटतम तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार तुल्ला वीरेंद्र गौड़ पर 48,168 मतों से जीत हासिल की थी। साल 2014 में तेलंगाना में हुए आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रभाकर से 14,169 वोटों से सुभाष रेड्डी हार गये थे। इस समय वे उप्पल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में हुजुराबाद के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री रह चुके ईटेला राजेंदर के खिलाफ भी इस तरह भूमि घोटाले का मामला सामने आया था। तेलंगाना सरकार ने मामले की तुरंत जांच के आदेश दिये। इसके बाद ईटेला को मंत्री पद से हटा दिया गया। यह विवाद थमा नहीं कि अब एक और विधायक मामला सामने आया है। अब सबकी नजरें तेलंगाना सरकार की ओर लगी है कि सुभाष रेड्डी के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।