Alert: दस गुना तेजी से फैलने वाला कोरोना का XE वेरिएंट पहुंचा भारत? यह है इसके लक्षण

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस के नये मामलों में कमी आई है। मगर अब भी इसका खतरा टला नहीं है। एक्सपर्ट्स कोविड-19 की चौथी लहर के रूप में खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञ एक्सई (XE) वेरिएंट को लेकर लोगों को सावधान कर रहे हैं। तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के एक्सई वेरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यह कोरोना के अन्य वेरिएंट के मुकाबले 10 गुना तेजी से फैलता है।

बीएमसी (BMC) ने बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के एक्सई वेरिएंट का पहला मामला सामने आने की बात कही है। हालांकि केंद्र सरकार ने एक्सई वेरिएंट के किसी भी मामले की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। अब महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि एक्सई वेरिएंट के संदिग्ध मरीज की हालत ठीक है और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरोना निगेटिव हैं।

वायरस का एक्सई वेरिएंट भारत समेत दुनियाभर के देशों में चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि शुरुआती स्टडी में पता चला है कि यह अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और 10 गुना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता है।

इसी क्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोविड-19 का एक्सई वेरिएंट दो अलग-अलग वेरिएंट के मिलने से बना है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो रूप हैं। पहला ओमिक्रॉन बीए-1 और दूसरा बीए-2 है। इन्हीं दो वेरिएंट के मिलने से एक्सई वेरिएंट (XE Variant) बना है। कोई कॉम्बिनेशन तब तैयार होता है, जब कोई व्यक्ति एक से अधिक वेरिएंट से संक्रमित हो चुका होता है।

कोविड-19 का एक्सई वेरिएंट कितना घातक है और इससे कितना नुकसान हो सकता है इसे लेकर अध्ययन जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि इसके बारे में अभी पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। इसके साथ ही इसके लक्षणों को लेकर भी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

फिर भी कहा जा रहा है कि यह ओमिक्रॉन के दो सबवेरिएंट से मिलकर बना है। इसलिए इसके लक्षण भी ओमिक्रॉन से मिलते-जुलते हो सकते हैं। बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, सिरदर्द, गले में खराश और नाक बहना एक्सई वेरिएंट के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा एक्सई वेरिएंट के कुछ अन्य लक्षणों में थकान, चक्कर आना, धड़कन, सूंघने और स्वाद में कमी बढ़ना शामिल हैं। अगर किसी में ये लक्षण नजर आये तो उन्हें तुरंत जांच करानी चाहिए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सभी को पालन करना चाहिए। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X