विश्व हिन्दी दिवस 2023: स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्तराम जी का ऐतिहासिक संबोधन

[नवभारत निर्माण संघ और भाषा और तेलंगाना संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रवींद्र भारती में विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष रवि कुमार है, सचिव सुधाकर राव, संयोजिका और संचालिका श्रीमती सुधा ठाकुर और अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना नृत्य, दीप प्रज्वलित, मुख्य अतिथियों का स्वागत, मुख्य अतिथियों के सन्देश , कविता पाठ, कावियों और अध्यापकों का सम्मान, विद्यार्थीयों को पुरस्कार वितरण, धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्तराम मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और संबोधित किया। भक्तराम जी के ऐतिहासिक संबोधन को प्रकाशित कर रहे हैं]

ओ३म

मंच पर आसीन नवभारत निर्माण संघ के अध्यक्ष श्री रविकुमार जी, मंत्री श्री सुधाकर राव जी और इस संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुधा ठाकुर जी और तेलंगाना सरकार के भाषा और संस्कृति विभाग के प्रति आभार और धन्यवाद। आपने मुझे विश्व हिन्दी दिवस 2023 के शुभ अवसर पर आमन्त्रित किया। यहां पर उपस्थित कवियों, अध्यापकों और छात्रों को भी मेरा सादर प्रणाम!

आपको ज्ञात होगा कि 10 जनवरी 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने विश्व हिंदी सम्मेलन का नागपुर में आयोजन किया था। इसी तिथि को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने 2006 से हर वर्ष विश्व हिंदी दिवस मनाने का निश्चय किया।

आज ही के दिन विश्व के लगभग हर देश की राजधानी और अन्य मुख्य शहरों में बसे भारतीय दूतावासों और भारत सरकार के कार्यालयों में विश्व हिंदी दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। साथ ही विश्व में भारत की आर्य भाषा हिंदी के विकास, प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं, गोष्ठियों, विचार-विमर्श आदि विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं।

हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें महर्षि दयानंद सरस्वती जी की कृपा रही, जिन्होंने हिंदी को एक देश की माला में पिरोने वाली भाषा कहकर सभी ग्रंथों को हिंदी में लिखा और आर्य समाज का प्रचार प्रसार हिंदी में ही किया। उन्हीं की प्रेरणा से हिंदी और भी विकसित हुई और लगभग 45 फीसदी भारतवासी हिंदी को जानते और समझते हैं। लक्ष्य तो हमारा फीसदी करना है। विश्वास है कि यह भी हो जाएगा।

एक राष्ट्र एक भाषा से बनता है। सभी की मातृ भाषा अलग-अलग हो सकती है और है। ध्यान रहे सभी को एक राष्ट्र भाषा अनिवार्य रूप से आना ही चाहिए। ऐसा होने पर ही राष्ट्र संगठित हो सकता है और विश्वगुरु बनने में कोई विलंब नहीं होगा।

मैं बहुत ही गर्व से बताना चाहता हूं कि मेरे पिताजी और स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम जी निजाम राज्य के समय से ही यानी बचपन से ही हिंदी के प्रबल समर्थक रहे हैं और 1942 में उन्होंने एक पुस्तक लिखी थी- ‘ऋषि चरित्र प्रकाश’। इस पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल करने की अनुमति भी मिली थी, लेकिन बाद में इसे निजाम सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया था। वो केशव स्मारक आर्य शिक्षण संस्था के संस्थापक सदस्य रहे हैं और हिंदी महाविद्यालय (विद्यानगर) के भी संस्थापक मंत्री रहे हैं।

हिंदी प्रचार सभा तथा ऐसे कई संस्थाएं जो हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दे रहे थे। उन संस्थाओं में भी पिताजी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मासिक हिन्दी पत्रिका वर्णाश्रम पत्रक भी निकालते थे। एडवोकेट होते हुए भी उन्होंने हर समय हिंदी में ही हस्ताक्षर करते थे। मैं इस भावी पीढ़ी से आशा करता और रखता हूं कि कम से कम एक पन्ना प्रतिदिन हिंदी पढ़ें और बोलचाल में प्रयोग करें तो हिंदी का और विकास होगा और हम एक सूत्र में बंधे जाएंगे जो राष्ट्र के लिए आवश्यक है।

मैं यहां पर उपस्थित सभी सम्मानित कवियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई और अभिनंदन देता हूं कि आप सभी के सहयोग, त्याग, कड़ी मेहनत से ही हिंदी का विकास हुआ और हो रहा है। नव भारत निर्माण संघ और भाषा तथा संस्कृति विभाग तेलंगाना सरकार ने आपको सम्मानित करके इस विश्व हिन्दी दिवस समारोह का गौरव बढ़ाया है।

आपने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया इसके लिए आयोजकों के प्रति आभारी हूं। और सभी सम्मानित महानुभावों, सज्जनों से परिचय हुआ और मुझे समय बोलने का भी मिला। आशा करता हूं कि आपकी संस्था और भी प्रगति करें और भविष्य में भी हिंदी के अध्यापकों, लेखकों, समीक्षकों, कवियों और विद्यार्थियों को सम्मान करके इसी तरह प्रोत्साहन देते रहे और तेलंगाना सरकार भी इस पुण्य कार्य के लिए आपको हर समय साथ दें। एक बार फिर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक प्रणाम और धन्यवाद।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X