WhatsApp: ना कुछ आ रहा है और ना कुछ जा रहा है, लोग हैं परेशान

हैदराबाद: आज दोपहर के बाद अचानक व्हाट्सअप डाउन हो गया। 10-15 मिनट तक लोगों को समझ में ही नहीं आया कि व्हाट्सएप पर कुछ भी शेयर क्यों नहीं हो रहा है। जब कुछ देर तक व्हाट्एप खामोश रहा तब समझ में आया कि माजरा क्या है। फिलहाल आधे घंटे से यही स्थिति बनी हुई है। व्हाट्सऐप ने अभी तक सर्विस डाउन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही ऐप द्वारा इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

दोपहर 12.45 बजे से व्हाट्सअप का सर्वर ठप है। हालांकि WhatsApp की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। लोगों ने ट्विटर पर अपनी समस्याएं शेयर की हैं। #whatsappdown ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक तरफ लोग परेशानी शेयर कर रहे थे तो मौज लेने वाले भी आ गये। व्हाट्सऐप पर यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी भी ग्रुप में मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। लेकिन पर्सनल चैट भी सर्विस डाउन के चलते प्रभावित हुई है।

ऐप डाउन डिटेक्टर वेबसाइट DownDetector ने पुष्टि की है कि व्हाट्सऐप के हजारों यूजर्स के लिए ऐप काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट के मैप के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अन्य शहरों में व्हाट्सऐप सर्विसेज ठप हो गई हैं। इसके साथ ही WhatsApp Web की सर्विस भी इस आउटेज के कारण प्रभावित हुई हैं और हम यह बता सकते हैं कि व्हाट्सऐप वेब भी कनेक्ट नहीं हो पा रहा है। अगर व्हाट्सऐप वेब को इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं तो यूजर्स को नीचे दिख रहा मैसेज दिखाया जा रहा है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X