हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप की विजेता निखत जरीन का गर्मजोशी से स्वागत किया है। जरीन ने तुर्की के राजधानी के इस्तांबुल में इस महीने आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम वर्ग में थाईलैंड मुक्केबाज जुतामस जितपांग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। मूल रूप से तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली जरीन शुक्रवार को शमशाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचीं। इस दौरान तेलंगाना के मंत्रियों और खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
तेलंगाना के मंत्री श्रीनिवास गौड़ और प्रशांत रेड्डी ने हवाई अड्डे पर निखत जरीन का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीनिवास गोड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर ने खेलों के विकास के लिए काफी सहायता प्रदान की है। उनकी मदद से निखत जरीन विश्व चैंपियन बनी हैं। मंत्री प्रशांत रेड्डी ने कहा कि निखत जरीन का गोल्ड मेडल जीतना तेलंगाना के लिए सम्मान की बात है। इस अवसर पर उन्होंने निजामाबाद की शूटर ईशा सिंह के पदक जीते जाने का उल्लेख किया।
इस मौके पर निखत जरीन ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, मंत्री केटीआर और एमएलसी कविता के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि एमएलसी कविता द्वारा दिया गया प्रोत्साहन अविस्मरणीय है। निखत ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतना उनका सपना है। इसके बाद विशाल रैली निकाली गई।
संबंधित खबर: