हैदराबाद : कामारेड्डी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक अविवाहित युवती ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद कंटीली झाड़ी में फेंक कर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, कामारेड्डी जिले के गांधारी मंडल के बीर्मल तांडा के दुर्गम तालाब के पास कंटीली झाड़ियों से शिशु के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने वहां जाकर देखा। नवजात शिशु जो अभी-अभी मां के गर्भ से बाहर आई थी। देखकर स्थानीय लोग दंग रह गये और तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी।
गांधारी थाने के एसआई और जिला बाल कल्याण अधिकारी सरस्वती तुरंत मौके पर पहुंचे और शिशु को कामारेड्डी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉ श्रीनिवास की निगरानी में शिशु का इलाज जारी है।
पुलिस को इसी इलाके के एक कुएं में एक युवती का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने युवती की पहचान की। तब पता चला है कि नवजात शिशु उसी युवती का है।
पुलिस ने प्राथमिकी जांच के बाद पुष्टि की है कि युवती ने शादी से पहले एक बच्चे को जन्म दिया। युवती ने इसे अपमानित मानकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांसवाड़ा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।