हैदराबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है। कौन अध्यक्ष पद का उम्मीदवार होगा इसे लेकर अनेक अटलें चल रही है। इसी बीच तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के विभिन्न प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुर में सुर मिलाते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। साथ ही राहुल से पार्टी अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया। पार्टी नेता और प्रदेश निर्वाचन अधिकारी राजमोहन उन्नीथन की अध्यक्षता में टीपीसीसी के नये प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मति से इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठकक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी ने यह प्रस्ताव पेश किया। बैठक में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, कार्यकारिणी समिति और एआईसीसी के सदस्यों को नामित करने या चयन करने के लिए अधिकृत करने का भी एक प्रस्ताव पारित किया गया।
तेलंगाना से टीपीसीसी के नये प्रतिनिधियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद सांसद उत्तम रेड्डी ने ट्वीट किया, “सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किये गये हैं। पहला- एआईसीसी अध्यक्ष को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, कार्यकारिणी समिति और एआईसीसी सदस्यों को नामित करने या चयन करने के लिए अधिकृत करना और दूसरा- राहुल गांधी को एआईसीसी अध्यक्ष पद संभालने के लिए अनुरोध करना।”
आपको बता दें कि कांग्रेस की राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष्य में प्रस्ताव पारित कर दिया है। राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। कांग्रेस ने पिछले माह कहा था कि अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और 19 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। यदि नामांकन पत्र की वापसी के बाद केवल एक ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह जाता है, तो अध्यक्ष के नाम की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी। (एजेंसियां)