हैदराबाद : नये साल जश्न का अंत दुखद हुआ। समुद्र में मजा लेने के लिए उतरे युवक उग्र लहरों में बह गये। एक युवक शव मिलने के बाद लापता युवकों की तलाश जारी है। यह दुखद घटना विशाखापट्टणम के आरके बीच में रविवार को हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के रसूलपुरा, बेगमपेट छावनी निवासी सात युवक नये साल के जश्न मनाने के लिए विशाखापट्टणम गये। आज दोपहर आरके बीच पर गये युवक मौज मनाने के लिए समुद्र में तैरने उतर गये।
खुशी से नाच रहे युवक समुद्र की उग्र लहरों में बह गये। इनमें से तीन युवक- शिवा, के शिवा और अजीज लहरों में बह गये। शिव को देखने वाले सुरक्षा गार्डों को उसे तुरंत बाहर लेकर आये। उसे अस्पताल में ले गये। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है। चार युवक बाल-बाल बच गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।