हैदराबाद : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शादी का मौसम शुरू हो गया है। अप्रैल से 23 जून तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तीन लाख से अधिक शादियां होने वाले हैं। तीन महीने के अच्छे मुहूर्त (शुभ घ़ड़ी) होने के चलते लाखों जोड़े एक होने जा रहे हैं। दो सालों से कोरोना की बजह से स्थगित किये गये शादियां अब शुरू हो रहे हैं। जैसे-जैसे कोरोना का डर कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे शहरों और गांवों में शादियों की भीड़ देखी जा रही है। लगातार शादियों के चलते लाखों-करोड़ों का कारोबार हो रहा हैं और होगा।
हजारों लोगों को रोजगार
फंक्शन हॉल, बाजा गाजा, मंडप सजावट, फल-फूल, पेस्ट्री, भोजन, कार्यक्रम के आयोजक, फोटोग्राफर, पुजारी, ट्रैवेल्स, टेंट हाउस, सोना-चांदी, कपड़े की दुकानें आदि सभी व्यवसाय व्यस्त हैं। पहले से ही फंक्शन हॉल लगभग बुक हो चुके हैं। विवाह समारोह के चलते हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा।

कोरोना के कारण…
कोरोना के कारण इन दो सालों से ज्यादातर शादियां टाल दी गईं। कोरोना पाबंदियों और विमान उड़ानों की कमी के कारण विदेशों में रहने वाले युवाओं को वहीं रुकना पड़ा। वे सब अब घर आ रहे हैं। तीन महीने के मुहूर्त के होने के कारण यहां शादी करके विदेश जाने की योजना बना रहे हैं।
आसमान को छू रही है दाम
दो सालों से विवाह समारोह नहीं होने से सभी व्यवसाय घाटे में चले गये। अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है। व्यापारी उस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश में लगे हैं। दूसरी ओर विभिन्न कारणों से सभी वस्तुओं की कीमतें आसमान को छू रही हैं। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर खाना पकाने के तेल की कीमतें आसमान को छू गई हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है। इसका प्रभाव अन्य सभी वस्तुओं की कीमतों पर पड़ रहा है। माता-पिता चिंतित हैं कि कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण शादियों का खर्च भी बढ़ गया है।
पंडित व्यस्त
पंडित बालाजी ने बताया कि आने वाले तीन महीने में अच्छे मुहूर्त हैं। इन दिनों लाखों शादियां हो रही हैं। अगले सितंबर से दिसंबर तक 3 दिनों को छोड़कर कोई मुहूर्त नहीं है। जुलाई में आषाढ़ मास आ रहा है। दशहरा और कार्तिक महीन में अच्छे दिन नहीं है। उस समय कोई मुहूर्त नहीं हैं। 13 अप्रैल से शादियां शुरू हो चुकी हैं। हर दिन 10 से 12 घंटे व्यस्त है।