हैदराबाद: मारेडपल्ली एसएस विनय कुमार पर हमला करने वाले आरोपियों का पता चल गया है। ड्यूटी पर तैनात एसआई पर मंगलवार रात को दो लोगों ने चाकू से हमला किया था। घटना आधी रात के करीब 2.50 बजे की है। गंभीर रूप से घायल एसआई विनय को नजदीकी गीता नर्सिंग होम में भर्ती किया गया।
डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि एसआई के पेट में चार और पीठ में चार टांके लगे हैं। उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पता चला है कि ओमशांति टिफिन सेंटर के सामने एसआई विनय कुमार और एक अन्य पुलिस अधिकारी सत्यनारायण के साथ ड्यूटी के अंतर्गत वाहनों की तलाशी ले रहे थे। उसी समय दो लोग बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल पर आते देखकर उन्हें रोक लिया। दोनों से पूछताछ करते समय एक शख्स ने अचानक एसआई विनय कुमार पर अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया।
संबंधित खबर:
उसने एसआई के पेट और पीठ में वार किया। बाद में दोनों हमलावर मौके से फरार हो गये। आरोपियों की पहचान लंगरहाउस के संजय नगर निवासी पवन और संजय के रूप में की गई है। आरोपी पीडी एक्ट के तहत जेल जाकर आये है और पुराने अपराधी है।