आध्यात्मिक ज्ञान ही शांति का आधार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

हैदराबाद : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने कहा कि समाज में आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा ही शांति की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को शांति चाहिए। शांति के माध्यम से ही आपस में स्नेह व समभाव को विकसित किया जा सकता है। जिस प्रकार प्रकृति में पंच तत्व विद्यमान है उसी प्रकार मानव जीवन में शांति भी एक ईश्वरीय देन है। राष्ट्रपति ने कहा कि मानव जीवन में शांति की स्थापना में ब्रह्मा कुमारीस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं सराहनीय है।

ब्रह्मा कुमारीस ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित साइलेंस रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन राष्ट्रपति जी ने मंगलवार को सायंकाल में माउंट आबू से वर्चुअल के माध्यम से शुभारंभ किया। राजस्थान के माउंट आबू स्थित ब्रह्मा कुमारीस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य केंद्र शांतिवन भवन से राष्ट्रपति जी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। ब्रह्मा कुमारीस द्वारा विशाल स्तर पर आध्यात्मिक सशक्तिकरण के माध्यम निर्मित “राइज” राइजिंग इंडिया प्रोजेक्ट को मुर्मू जी ने लांच किया।

तत्पश्चात ब्रह्मा कुमारीस द्वारा सेवा के लिए “समर्पित साइलेंस रिट्रीट सेंटर” के बारे में राष्ट्रपति जी ने कहा कि आज के इस व्यस्त जीवन में ब्रह्मा कुमारिस शांति की बहुमूल्य सेवाएँ समाज को प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जागृति को विकसित करने पर हर परिस्थिति का हम दृढ़ता से सामना कर सकते है। मन की शांत स्थिति से संकल्प और कर्म श्रेष्ठ बन जाते है। राष्ट्रपति जी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीस शांतिपूर्ण योग की तकनीक से मन की शांति स्थापित करने में निःस्वार्थ रूप से अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है। विश्वभर में संयुक्त राष्ट्र समिति के सदस्य के रूप में नैतिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में सर्वोत्तम शिक्षाएं प्रदान कर समाज में शांति स्थापित करने में इस संस्था ने अहम भूमिका निभायी है।

मुर्मू जी ने कहा कि ग्रामीण प्रांतों में किसानों, महिलाओं व विभिन्न वर्गों को आध्यात्मिक व नैतिक मूल्यों के साथ शांतिपूर्वक आदर्श जीवन जीने की कला की शिक्षाएं प्रदान करने हेतु ब्रह्मा कुमारीस “साइलेंस रिट्रीट सेंटर” मानव सेवा के लिए पूर्ण समर्पित रूप से कार्य कर रहा है। राष्ट्रपति जी ने कहा कि इस केंद्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आध्यात्मिकता व शांति की अनुभूति के माध्यम से आंतरिक शक्ति से स्वभाव व व्यक्तित्व को श्रेष्ठ बनाने की अनुभूति अवश्य प्राप्त होगी। आध्यात्मिक जागृति से भारत देश विश्व गुरु के रूप में संसार को प्रकाशित कर जीवन को एक सही दिशा प्रदान कर रहा है।

सभी वस्तुओं में सबसे बहुमूल्य मन की शांति : राज्यपाल

वर्चुअल माध्यम से साइलेंस रिट्रीट सेंटर का शुभारंभ करने के पश्चात तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने शिलान्यास करने के बाद अपना संबोधन दिया। इस संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा यादाद्रि आध्यात्मिक क्षेत्र के समीप स्थित “साइलेंस रिट्रीट सेंटर” का राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करते समय प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने की संतुष्टि प्राप्त हो रही है। सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में तेज गति से विकास होने के बाद भी लोगों को प्रदूषण के कारण हानिकारक परिमाण भुगतने पड रहे है। ऐसे समय पर आध्यात्मिक शक्ति ही हर परिस्थिति का दृढ़ता से सामना करने की शक्ति प्रत्येक व्यक्ति को प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारीस द्वारा स्थापित “साइलेंस रिट्रीट सेंटर” आध्यात्मिक केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक मूल्यों की शिक्षा के साथ-साथ जीवन पद्धति को सर्वश्रेष्ठ बनाने में मुख्य भूमिका निभा सकता है । राज्यपाल महोदया ने कहा कि यह केंद्र तेलंगाना के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में शांति के सेवाएँ प्रदान कर सकता है। तमिलीसई जी ने कहा कि गत 86 वर्षों से समाज में प्रदान की जा रही सेवाओं के कारण ब्रह्मा कुमारीस संस्था को सम्पूर्ण विश्व में आदर की भावना से देखा जाता है। समाज में शांति स्थापित करते हुए सभी वर्गों में स्नेह व समभाव को विकसित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मा कुमारिस संस्था को 6 शांति संदेश पुरस्कार से सम्मानित करना अत्यंत गौरव का विषय है।

राजयोग शिक्षा, रिसर्च फाउंडेशन के माध्यम से ब्रह्मा कुमारीस संस्था अनेक सामाजिक सेवा विभागों के साथ सम्पूर्ण देश में प्रयोग में लाये जा रहे सर्विस प्रोजेक्ट को ग्रामीण स्तर पर लागू कर किसानों के जीवन को और अधिक उन्नत बनाने के लिए साइलेंस रिट्रीट सेंटर के ब्रह्मा कुमारीस की प्रशंसा की । कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व राज्यपाल महोदया ने रिट्रीट सेंटर परिसर में निर्मित किए गए तपस्या धाम, भाग्य विधाता भवन, आध्यात्मिक कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस आश्रम में प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में केंद्र के निदेशक बी.के. राजुल, बी.के. सुनीता जी ने राज्यपाल को जानकारी प्रदान की। ब्रह्मा कुमारीस अंतर्राष्ट्रीय मुख्य केंद्र माउंट आबू के शांतिवन के डायमंड हॉल से राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकारण के माध्यम से “राइज” राइजिंग इंडिया प्रोजेक्ट को लांच किए दृश्य को राज्यपाल महोदया जी ने वर्चुअल माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से देखा।

साइलेंस रिट्रीट सेंटर के निदेशक बी.के. राजुल, बी.के. सुनीता की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में यादाद्रि भुवनगिरि जिल्हा कलेक्टर पमेला सतपति, हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ईश्वरैया, ब्रहमकुमारीस ओम शांति रिट्रीट सेंटर निदेशक बी.के. आशा दीदी, ग्रामीण प्रभाग के अध्यक्ष बी.के. सरला दीदी, शांति सरोवर निदेशक बी.के. कुलदीप दीदी, यूनिवर्सल पीस रिट्रीट सेंटर निदेशक बी.के. सविता दीदी, बी.के.सोमा दीदी, नेशनल मीडिया को-ओर्डिनेटर बी.के. सरला दीदी बी.के. मंजु, बी.के. सरोज, बी.के. पुष्पा के साथ कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यहाँ पर सामूहिक रूप से किए गए राजयोग ध्यान, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को आनंदित कर दिया विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पधारे लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X