हैदराबाद: अप्रैल यानी गर्मी का महीना शुरू हो गया है। इस बार की गर्मी मनोरंजन वालों के लिए काफी खास होने वाला है। इस महीने दर्शकों को अलग-अलग फिल्में देखने को मिलेंगी। एक ओर जहां केजीएफ 2 और हीरोपंती 2 में जोरदार एक्शन मिलेगा। दूसरी ओर माई सस्पेंस से भरी होगी। इसके अलावा परिवार के साथ गुल्लक-3 को भी मनोरंजन कर सकते हैं। अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म और सीरीज की सूची इस प्रकार हैं-
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म अटैक रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में जॉन एक सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में आपको ढेर सारा एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म को आप थिएटर में मजा ले सकते हैं।
एक अप्रैल को एक ओर जहां थिएटर में अटैक रिलीज हुई है तो वहीं ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कौन प्रवीण तांबे रिलीज हुई है। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े क्रिकेटर प्रवीण तांबे का किरदार निभा रहे हैं। ‘कौन प्रवीण तांबे’ फिल्म का निर्देशक जयप्रदा देसाई ने किया है।
7 अप्रैल को अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निम्रत कौर स्टारर फिल्म ‘दसवीं’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। फिल्म में कहानी एक मुख्यमंत्री की है। यह जेल में होता और 10वीं पास करने की कोशिश में जुट जाता है।
इसी क्रम में फैमिली के साथ जब भी सीरीज की जिक्र होता है तो वो लिस्ट गुल्लक के बिना अधूरी होती है। ऐसे में अब गुल्लक का तीसरा सीजन भी रिलीज के करीब है। गुल्लक-3 7 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज होने वाली। पलाश वासवानी निर्देशित इस सीरीज में एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया जाता है। इसमें उनकी छोटी छोटी खुशियां और परेशानियां शामिल होती हैं।
इसी तरह शिद्दत के बाद से ही सनी कौशल को दोबारा स्क्रीन पर देखने का इंतजार फैन्स के लिए पूरा हो गया है। 8 अप्रैल को निखिल नागेश भाट के निर्देशन में बनी यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म में सनी कौशल के साथ ही नुसरत भारूचा और विजय वर्मा प्रमुख किरदारों में होंगे।
दूसरी ओर ‘अभय’ के दो सीजन रिलीज होने के बाद अब तीसरा सीजन भी 8 अप्रैल को दस्तक देगा। अभय के किरदार में कुणाल खेमू के सामने अब और भी चुनौती होंगी, जो दर्शकों के लिए काफी मजेदार होंगी। ये सीरीज जी-5 पर रिलीज होगी।
13 अप्रैल को थलपति विजय की फिल्म बीस्ट थिएटर्स में रिलीज होगी। विजय के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर और ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका जोरदार हाइप है। फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
इसके साथ ही 14 अप्रैल को उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनेंगे। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यश की फिल्म ‘केजीएफ-2’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि केजीएफ-2 के ट्रेलर को 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार फिल्म के एक्शन और डायलॉग्स पहले भी ज्यादा तगड़े होंगे।
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार है। आखिरकार 14 अप्रैल को पूरा हो रहा है। जर्सी में कहानी एक क्रिकेटर की है। एक बार फिर अपने बेटे की खुशी के लिए क्रिकेट के मैदान में वापसी करता है। फिल्म इस ही नाम की साउथ फिल्म का रीमेक है।
‘माई’ के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और उनका ये इंतजार 15 अप्रैल को पूरा होगा। साक्षी तंवर स्टारर इस फिल्म में विवेक मुशरान, वामिका गब्बी, अनंत विधात, राइमा सेन, अंकुर रतन, प्रशांत नारायण, वैभव राज गुप्ता और सीमा पाहवा भी नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में खूब सस्पेंस देखने को मिलेगा।
टाइगर श्रॉफ एक बार फिर ‘हीरोपंती-2’ करते नजर आएंगे। फिल्म में इस बार टाइगर के साथ तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है। फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर टाइगर जोरदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ट्रेलर्स को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म 29 अप्रैल 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती का क्लैश ‘रनवे-34’ से होगा। रनवे 34 में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आकांक्षा सिंह और अंगिरा धर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया था, बता दें कि अजय देवगन निर्देशित ये फिल्म 29 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘मिशन सिंड्रेला’ 29 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। मिशन सिंड्रेला का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। (एजेंसियां)