हैदराबाद: बाढ़ फंसे गिरिजन कुलियों की खबर को कवरेज करने गये पत्रकार मुसीबत में फंस गये। रायकल मंडल के बोर्नपल्ली गांव निवासी 9 कुली कुर्रु गांव के पास खेत में कपास चुनने के लिए गये थे। यह नौ लोग बाढ़ में फंस गये।
इसी क्रम में जगित्याल जिला प्रशासन उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन मंगलवार शाम से निर्मल जिले के खानापुर मुख्यालय के अंतर्गत जारी है। एडीआरएफ दल बाढ़ फंसे कुलियों को बचाने की खबर को कवरेज करने के लिए जगित्याल निवासी एक इलक्ट्रानिक मीडिया पत्रकार और उसका दोस्त मिलकर कार में रवाना हुए।
दोनों रायकल मंडल के रामोजीपेट और भूपतिपुर गांव के बीच एक कल्वर्ट पार करते समय इनकी कार दे तेज बहाव में बह गई। इनमें से पत्रकार जमीर का दोस्त ईर्षद सुरक्षित रामोजीपेट को लौट आया। घटित घटना की स्थानीय लोगों को घटित घटना की खबर दी। लोगों ने कार ढूंढने के लिए रवान हो गये। मगर कार में सफर करने वाले रिपोर्टर जमीर रिपोर्टर नहीं चल पाया। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
जिला एसपी सिंधु ने कहा कि तेज बहाव के कारण कार बह गई। उसका दोस्त ईर्षद सुरक्षित लौट आया है। लापता जमीर की तलाश की जा रही है। इस घटना से खबरों को कवरेज करने वाले पत्रकार सदमे में है।