हैदराबाद: तेलंगाना के जगित्याल जिले में बाढ़ में फंसे लोगों के बारे में समाचार कवर करने गये और बाद में नदी में बह गये एक टीवी पत्रकार जमीर के परिवार को तेलुगु दैनिक ‘दिशा’ प्रबंधन ने 50 हजार रुपये वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसके चलते ‘दिशा’ प्रबंधन की जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही बधाई संदेशों का तांता लगा है। बधाई देने वालों में पत्रकार और नेता भी हैं।
दिशा की प्रशंसा व्यक्त करते हुए जगित्याल जिले के पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी और नेताओं ने कहा कि बिना संस्था से सबंधित पत्रकार जमीर के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करना पत्रकारिता की नैतिकता को दर्शाता है।
इसी क्रम में जमीर के परिवार को ‘दिशा’ की वित्तीय सहायता पर उनकी पत्नी सपुरा मुनावर ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने का कि जमीर के कार्य करने की संस्था नहीं होते हुए भी एक मानवीय दृष्टिकोण से ‘दिशा’ प्रबंधन सामने आई और 50 हजार रुपये वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसके लिए मैं दिशा प्रबंधन के प्रति आभारी हूं। इस दुख की घड़ी में आप हमारे साथ खड़े है। इसे कभी नहीं भूल जाता।