हैदराबाद : मेगास्टार चिरंजीवी और मेगा पावरस्टार रामचरण के संयुक्त रूप से कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आचार्य’ है। इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। इस समय आचार्य पोस्ट-प्रोडक्शन में है। फिल्म यूनिट पहले ही घोषणा कर चुकी है कि यह फिल्म फरवरी में रिलीज होगी। फिल्म युनिट लगातार टीजर और एक-एक गाना को रिलीज कर रहा है। इस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।
इसी पृष्ठभूमि चिरंजीवी और रेजिना के कांबिनेशन में हाल ही में ‘साना कष्टम’ नामक एक आइटम गीत जारी किया गया। यह गीत YouTube पर हिट कर रहा है। मेगास्टार चिरंजीवी के स्टेप्स और अभिनेत्री रेजिना का सौंदर्य इस गाने को एक सीमा पर रखा है। मगर यह गीत ‘आचार्य’ युनिट के लिए मुश्किलों में डालने के संकेत मिल रहे हैं। गाने के बीच में एक लाइन है। इसके बोल- “येडेडो निमरोच्चनी कुर्राल्ले आरएमपीलु अवतुन्नारे” (कहां-कहां स्पर्श करे वाले युवक आरएमपी बन रहे) है। यह बोल (शब्द) आरएमपी डॉक्टरों को नाराज कर दिया।
तेलंगाना आरएमपी युनियन इस बात से नाराज है कि इस गाने की लाइन आरएमपी पेशे को अपमानित करने वाले है। आरएमपी डॉक्टरों ने इस संबंध में ‘आचार्य’ फिल्म युनिट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जनगामा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वे मांग कर रहे हैं कि गाने को तुरंत हटाया जाए और माफी मांगें। अब देखना होगा कि फिल्म युनिट इस पर कैसी और क्या प्रतिक्रिया देती है।