हैदराबाद : दुबई में खेले गये टी20 वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराया। इस तरह टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत लिया है। इस तरह 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 172/4 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एरॉन फिंच सिर्फ़ 5 रन बनाकर आउट हो गये। मगर इसके बाद खेलने मिशेल मार्श ने ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर जब 38 गेंदों में 53 रन बनाकर 107 रन के स्कोर पर आउट हो गये। मिशेल मार्श 77 रन बनाकर और ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूज़ीलैंड की ओर से धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान केन विलियमसन ने 47 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंदों पर 28 रन, डेरिल मिशेल ने 8 गेंदों पर 11 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाये। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 3 विकेट जॉश हेज़लवुड ने लिये। उन्होंने मिशेल, विलियमसन और फिलिप्स को आउट किया। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले पर खेल प्रिमियों की नज़रें लगी हुई थीं। क्योंकि इस फाइन मुकाबिले में पांच बार की वनडे वर्ल्डकप विनर ऑस्ट्रेलिया थी तो दूसरी ओर सबको चौंकाते हुए फाइनल तक पहुंचने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम थी। चुनौतीपूर्ण लग रहा 173 का लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया।
गौरतलब है कि पहले सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड पर जीत पाने के लिए आख़िरी चार ओवरों में 57 रन की जरूरत थी। इसे जिमी नीशम ने 11 गेंदों में 27 रन बनाकर और डेरिल मिशेल ने 19वें ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाई। जिमी नीशम का गर्व करने वाला प्रदर्शन था। वह 2019 के विश्व कप फाइनल में आख़िरी ओवर में क्रीज़ पर थे मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। इससे पहले 2017 में वह डिप्रेशन की समस्या से जूझने की वजह से क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना रहे थे। लेकिन अब वह टीम के हीरो बन गए हैं।
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया को भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी चार ओवर में 50 रनों की ज़रूरत थी। पाकिस्तान के जीतने की संभावना ज्यादा थी। मगर मैथ्यू वेड और स्टोयनिश ने आक्रामक प्रदर्शन से एक ओवर बाक़ी रहते जीत हासिल कर ली थी। वेड ने पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज़ शाहीन शाह आफ़रीदी के 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान को घर का रास्ता दिखाया दिया। (एजेंसियां)