हैदराबाद: पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में एक गवाह की मौत से हड़कंप मच गया है। हत्या मामले के गवाह गंगाधर रेड्डी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार रात अनंतपुर जिले के याडिकी गांव में उसके आवास में मृत पाया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि गंगाधर रेड्डी जब वह सो रहा था उसी दौरान उसकी मौत हो जाने का पता चला है।
पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। परिवार के एक सदस्य की शिकायत के बाद संदिग्ध मौत मामला दर्ज किया गया है। गंगाधर रेड्डी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ताड़ीपत्री सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड में गंगाधर रेड्डी से तीन बार पूछताछ कर चुकी है। गंगाधर रेडड्डी की मौत के साथ ही क्लूज की टीम भी मौके पर पहुंची और घर के आसपास का जायजा लिया।
संबंधित खबर:
विवेकानंद हत्याकांड के आरोपी देवीरेड्डी शंकररेड्डी के गंगाधर रेड्डी अनुयायी हैं। गंगाधर रेड्डी का गृहनगर पुलिवेंदुला है। प्रेम विवाह करने के बाद याडिकी गांव में रह रहा है। उसने दो बार एसपी से मिलकर शिकायत की थी कि उसके जान का खतरा है। गंगाधर रेड्डी ने कहा था कि सीबीआई आरोपियों का नाम बताने की धमकी दे रही है।
गंगाधर रेड्डी ने पिछले साल 2 अक्टूबर को विवेकानंद रेड्डी हत्या के मामले में सीबीआई के सामने गवाही दी थी। सीबीआई को दिए अपने बयान में गंगाधर रेड्डी ने कहा था कि यदि विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामला अपने ऊपर लेता है तो शिवशंकर रेड्डी उसे 10 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन उसने यही बयान मजिस्ट्रेट के सामने देने से इनकार कर दिया था
उसके बाद गंगाधर रेड्डी ने सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत किया। तब यह मामला काफी चर्चा का विषय बन गया था।