हैदराबाद : तेलंगाना में इंटर फर्स्ट ईयर रिजल्ट के बाद से छात्रों का आंदोलन जारी है। आधे से अधिक छात्रों को फेल किये जाने के विरोध में छात्र संगठनों का आंदोलन जारी है।
मामला तब और गंभीर हो गया जब इंटर के तीन छात्र फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। छात्र संगठनों ने का आरोप है कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय दिये बिना ही परीक्षा को संचालित किया किया।
गौरतलब है कि इंटर फर्स्ट ईयर रिजल्ट में दो लाख से अधिक छात्र फेल हो गये। तब से इंटर छात्रों के साथ न्याय करने की मांग को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी हैं। इस बार कुल 4 लाख 59 हजार 242 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 2 लाख 24 हजार 12 पास हो गये हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को इंटर बोर्ड कार्यालय के सामने एबीवीपी और वाईएसआरटीपी छात्र संगठनों के नेतृत्व में धरना दिया। धरना कार्यक्रम में अनेक कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के नारेबाजी से इंटर बोर्ड परिसर गूंज उठा।
इस दौरान छात्रों ने तेलंगाना सरकार और मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ नारेबाजी की। केसीआर डाउन-डाउन और इंटर के छात्रों के साथ न्याय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब तक तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। अगर सरकार छात्रों के साथ न्याय नहीं करती है तो शीघ्र ही प्रगति भवन का घेराव किया जाएगा।
इंटर बोर्ड कार्यालय के पास छात्रों की भारी भीड़ जमा होने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। छात्र संगठन नेताओं की ओर से इंटर बोर्ड कार्यालय में घुसपैठ करने की कोशिश की। पुलिस ने छात्र संगठनों के नेताओं को अंदर जाने से रोक दिया। इसके चलते तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
छात्र संगठन के नेता और पुलिस के बीच गंभीर बहस हुई। इंटर के छात्रों की भारी भीड़ के चलते बड़े पैमाने पर पुलिस को तैनात किया गया। इंटर छात्रों की समस्या दिन ब दिन बिगड़त जा रही है।
गौरलतब है कि चार दिन पहले छात्र संगठनों के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के कार्यालय का घेराव किया गया। मगर पुलिस ने उसे नाकाम कर दिया। वाम छात्र संगठन के नेतृत्व में सोमवार को नारायणगुडा फ्लाईओवर से आरटीसी क्रॉस रोड तक विशाल रैली निकाल गई। इसी क्रम में मंगलवार को इंटर बोर्ड कार्यालय के सामने आंदोलन पर उतर आये।