हैदराबाद : महानगर के नाम एक और दाग जुड़़ गया है। मणिकोंडा नाले में लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजनीकांत (30) का शव मिला है। गोल्डेन टेंपल के पास नेक्नमपुर तालाब में दो दिन बाद शव पाया गया। शनिवार रात नौ बजे वह घर से निकला और निर्माणाधीन नाले में गिर गया था। तब से उसकी तलाश जारी थी।
आपको बता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर गोपीशेट्टी रजनीकांत शनिवार की रात भारी बारिश के दौरान मणिकोंडा गोल्डेन टेंपल के मैनहोल में गिरकर लापता हो गया था। रजनीकांत शादनगर में नोवा ग्रीन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।
संबंधित खबर :
हैदराबाद: मणिकोंडा नाले में बह गये व्यक्ति का अब तक नहीं चला पता, विशेष टीमें कर रही हैं तलाश
एनडीआरएफ के जवानों ने शहर के अधिकारियों ने रजनीकांत के लिए मानिकोंडा से नेक्नमपुर तालाब तक तलाशी अभियान चलाया। घटना के दो दिन बाद लापता व्यक्ति का शव मिला है। अधिकारी और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे गये हैं। आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।