हैदराबाद: फिशिंग स्कैम्स इंटरनेट पर काफी आम हैं। बीते कईं सालों से ऐसे मामले सामने आये हैं। यूजर अपने बैंक एकाउंट्स की डिटेल्स शेयर कर देते हैं और चोर पैसा उड़ा जाते हैं। अब ऐसी ही एक घटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के साथ भी हुई है।
कई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूजर्स को अपने पैन नंबर को लिंक के साथ अपडेट करने के लिए एक मैसेज मिल रहा है। एक एसबीआई वेबपेज के रूप में चित्रित करता है। लेकिन वास्तव में एक फिशिंग स्कैम है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हो रहा है। उसमें कहा गया है कि यदि वे दिये गये लिंक पर अपना पैन नंबर अपडेट नहीं करते हैं तो उनका ‘योनो’ खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि योनो एसबीआई का डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। मैसेज में लिंक एक एसबीआई पेज के रूप में चित्रित करता है। इसे यूजर्स को संवेदनशील जानकारी दर्ज करने के लिए कहता है। यदि यूजर अपने क्रेडेंशियल्स एंटर करता है और यह सीधे हैकर के पास पहुंचता है और वो इसका दुरुपयोग कर सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक स्टेंडर्ड-इशू फिशिंग अटैक है। चूंकि फ़िशिंग हमला एक बैंक खाते से संबंधित है। इसलिए आपको सलाह देते हैं कि किसी भी स्थिति में लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि यदि आप लिंक पर क्लिक करते हैं और कोई संवेदनशील जानकारी दर्ज करते हैं तो आपके पैसे चोरी होने की संभावना है।
बैंक के ग्राहकों तक पहुंचने वाले मैसेज को SBI ने प्वाइंट आउट कर लिया है। बैंक ने उल्लेख किया है कि उसकी आईटी सुरक्षा टीम इस पर उचित कार्रवाई शुरू करेगी। इसके अलावा, बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे ईमेल/एसएमएस/कॉल/एम्बेडेड लिंक का जवाब न दें। जहां उनसे अपने व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल शेयर करने के लिए कहा गया हो।
कोई भी बैंक आमतौर पर कभी भी कोई ओटीपी संदेश या व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो इसकी रिपोर्ट report.phishing@sbi.co.in” पर या कार्रवाई करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं। (एजेंसियां)