यवतमाल (महाराष्ट्र) : जय गुरु जय डेबु समाज कार्य विचार मंच (वणी) के जरिए लोगों में जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले संजय चिंचोलकर को राष्ट्रधर्म युवा मंच (महाराष्ट्र) के यवतमाल जिले के वणी तालुका प्रवक्ता नियुक्त किया है। ‘मंच’ के प्रमुख और गुरूवर्य उदयपाल महाराज ने यह नियुक्ति की है।
गौरतलब है कि वणी शहर में रहने वाले संजय चिंचोलकर समाज के सभी वर्गों के सहयोग से श्री राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज और श्री संत गाडगेबाबा के कार्य और विचार लेकर दिन, दुःखी, गरीब, जरुरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे हैं।
संजय संत गाडगेबाबा और राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इस कार्य में सभी समाज के लोग उनके साथ जुडे हैं। इसी दौरान उनके इस कार्य में अनेक उतार-चढ़ाव भी आये, मगर संजय ने समाज सेवा से कभी पीछे नहीं हठे।
‘राष्ट्रधर्म युवा मंच’ की ओर से संजय को वणी तालुका प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति किये जाने पर शहर के सभी वर्ग के लोगों ने संजय चिंचोलकर को बधाई दी है। इस अवसर पर संजय ने एक संदेश के रूप में एक कविता भेजी है- हर देश में तू, हर भेष में तू तेरे नाम अनेक तू एक ही है। तेरी रंगभुमि यह विश्वास सब खेल में तू ही है। तुकड्या कहे कोई न और दिखा बस में और तू सब एक ही है।