हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): संगीत साधना संगीतालय द्वारा वर्ष 2023 की समाप्ति और क्रिसमस के अवसर पर एक संगीतमय कार्यक्रम- ‘सुनहरी यादें’ का शानदार आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध ऑडिटोरियम श्री त्यागराय ज्ञान सभा के कला सुब्बाराव कला वेदिका के सभागार में आयोजित किया गया। संगीत साधना संगीतालय के सभी कलाकारों ने मिलकर गणेशजी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और संगीतालय की संचालिका श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो ने गणेश वंदना प्रस्तुत करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उन्होंने सभी कलाकारों और अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती शुभ्रा मोहान्तो, श्रीमती कल्पना डांग, श्रीमती सस्मिता नायक, श्रीमती रिचा चौधरी, श्रीमती अंकिता तिवारी, सुश्री माधवी, काजिम अहमद, प्रभुदास मुसलिकुप्पा, बालाजी बाबू और फैजुद्दीन ने पुराने फिल्मी गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। गीतों के बोल थे- भले चाहे दुश्मन जमाना हमारा/सलामत रहे दोस्ताना हमारा, झिलमिल सितारों का आंगन होगा/रिमझिम बरसता सावन होगा, जब कोई बात बिगड़ जाए/जब कोई मुश्किल पड़ जाए तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा, दिल है छोटा सा/छोटी सी आशा, मेरा पिया घर आया ओ रामजी तथा शायद मेरी शादी का खयाल दिल में आया है/इसीलिए मम्मी ने मेरी तुझे चाय पे बुलाया है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सूत्रधार संस्था की संस्थापिका श्रीमती सरिता सुराणा और रवि श्रीवास्तव और नीमा रवि श्रीवास्तव तथा कमाल साहब का शॉल और बुके से सम्मान किया गया। सरिता सुराणा और काजिम अहमद ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सहभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। बी बालाजी ने बहुत ही कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। शुभ्रा मोहन्तो के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।