हैदराबाद : क्यू न्यूज के प्रमुख तीनमार मल्लन्ना की गिरफ्तार के विरोध में बुधवार को गोलमेज बैठक (Round Table Conference) सोमाजीगुड़ा प्रेस क्लब में सुबह 11 बजे होगी। तेलंगाना इंटी पार्टी के अध्यक्ष डॉ चेरुकु सधाकर गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
चेरुकु सुधाकर ने जारी एक वीडियो संदेश में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को गोलमेज बैठक में भाग लेने की अपील की है। साथ ही नागरिक समाज के सदस्य, पत्रकार संघों के नेता, स्वयंसेवी संगठन के सदस्य, विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेता, तीनमार मल्लन्ना टीम के सदस्यों को भी बैठक में भाग लेने का आह्वान किया।
सुधाकर ने आगे कहा कि मल्लन्ना की गिरफ्तारी अन्याय है। ज्योतिषी लक्ष्मीकांत शर्मा की शिकायत पर मल्लन्ना को गिरफ्तार किया गया है। वैसे तो शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। क्योंकि लक्ष्मीकांत शर्मा ज्योतिषी के नाम पर लोगों की नादानी का फायदा उठाया और उठा रहा है। आम लोगों से मिली शिकायतों के बाद ही तीनमार मल्लन्ना ने क्यू न्यूज में शर्मा के काले कारनामों पर स्टोरी का प्रसारण किया है। साथ ही लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज की है। मगर पुलिस ने ज्योतिषी लक्ष्मीकांत शर्मा को छोड़कर तीनमार मल्लन्ना को ही गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि तीनमार मल्लन्ना की गिरफ्तारी एक बड़ा षड्यंत्र है। यह सब जानते है कि इस गिरफ्तार के पीछे कौन हैं? तीनमार मल्लन्ना की भाषा का उल्लेख करते हुए सुधाकर ने कहा कि तेलंगाना में ऐसे ही बोला जाता है। तेलंगाना के नेता अनेक बार कुत्ता, चोर, संन्यासी, लंगा, लफंगा जैसे अनेक शब्दों का प्रयोग किया और करते है। तेलंगाना आंदोलन के दौरान तो ऐसे शब्दों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है। मुख्यमंत्री केसीआर भी इसी तरह भाषा का प्रयोग करते हैं। इतना ही हाल ही में एक मंत्री ने भी रेवंत रेड्डी के खिलाफ इससे भी भयानक शब्दों का इस्तेमाल किया है।