हैदराबाद : टीपीसीसी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने शनिवार को मेडारम सम्मक्का सारलम्मा के दर्शन किये और मन्नतें पूरी की। इसके बाद रेवंत ने मीडिया से कहा कि राजाओं के अन्याय के खिलाफ लड़कर लोगों में स्फूर्ति भरने वाली सम्मक्का सारलम्मा जातरा की ओर मुख्यमंत्री केसीआर आंख उठाकर भी नहीं देखना अन्याय है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर का रवैया आदिवासी समुदाय को अपमानित करने वाला है। दक्षिण भारत का कुंभ मेले को केंद्र और राज्य सरकारें मान्यता देने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रियल एस्टेट व्यापारी रामेश्वर राव की ओर से निर्मित किये गये कृत्रिम ढांचे के पास गये और दर्शन किये हैं। उन्होंने सवाल किया कि सम्मक्का-सारलम्मा को अपमान करने का अधिकार मुख्यमंत्री को किसने दिया है। साथ ही मांग की कि 200 करोड़ रुपये से मेडारम जातरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये। मुलुगु जिले का नाम सम्मक्का-सारलम्मा रखा जाये।