हैदराबाद : तेलंगाना पीसीसी (TPCC) अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। विश्वास व्यक्त किया कि आज भी चुनाव आते है तो कांग्रेस पार्टी 72 सीटें जीतेगी और सत्ता में आएगी।
रेवंत रेड्डी गुरुवार को इंदिरा भवन में आयोजित ‘दलित आदिवासी आत्म सम्मान दंडोरा’ निर्वाचन क्षेत्र समन्वयकों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने बताया कि एआईसीसी (AICC) के नेता राहुल गांधी वरंगल में आयोजित दंडोरा सभा में भाग लेंगे। 10 से 17 सितंबर के बीच होने वाले दंडोरा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि इंद्रवेल्ली और राविर्याला सभाओं को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि समन्वयकों को निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर पार्टी की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए और नेताओं के कामकाज पर सटीक जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, एससी और एसटी विभागों से 119 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिये।
इसी क्रम में एआईसीसी कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के तेलंगाना अध्यक्ष महेश्वर रेड्डी ने कहा कि टीआरएस सरकार द्वारा अपनाई गई जनविरोधी नीतियों के विरोध में 24 मई को मेडचल में 48 घंटे का दीक्षा (अनशन) कार्यक्रम किया जाएगा।
वहीं पीसीसी कार्यसमिति की बैठक में कुछ नेताओं ने कहा कि हुजूराबाद में दंडोरा सभा से पहले जिला प्रमुखों और नेताओं से समन्वय की जरूरत है। नेताओं ने पूर्व मंत्री कोंडा सुरेखा के हुजूराबाद चुनाव लड़ने के लिए आगे आने पर प्रशंसा की। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द उम्मीदवार की घोषणा करने का आग्रह किया।