हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी को हमेशा भक्तों की ओर से बड़ी मात्रा में राशि भेंट चढ़ाई जाती है। कुछ भक्त करोड़ों रुपये तक भेंट चढ़ाते हैं। इसी क्रम में सोमवार को टीटीडी को एक ही दिन में 10 करोड़ रुपये भेंट के रूप में प्राप्त हुए हैं। तमिलनाडु के कुछ भक्तों ने यह राशि भेंट चढ़ाया हैं।
तिरुनल्वेली निवासी भक्त गोपाल बालकृष्णन ने तिरुपमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से संचालित अन्नदानम ट्रस्ट के साथ 7 ट्रस्टों को 7 करोड़ रुपये का भेंट चढ़ाया। ए स्टार टेस्टिंग एंड इंस्पेक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने एक करोड़ रुपये, बालकृष्ण फ्यूल स्टेशन संस्था ने श्रीवाणी ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये और सिहाब इंस्पेक्शन सर्विसेज संस्थान ने एसवी वेद प्रिजर्वेशन ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का भेंट चढ़ाया है।
तिरुमला स्थित टीटीडी ईओ कार्यालय में जेईओ धर्मारेड्डी को दानदाताओं ने संबंधित चेकों को सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि इस साल पहली बार श्री वेंकटेश्व स्वामी को एक ही दिन में इतना बड़ा भेंट चढ़ावें में मिला है।
उल्लेखनीय है कि टीटीडी के इतिहास में यह दूसरी बार है कि श्री वेंकटेश्वर स्वामी को एक ही दिन में इतनी बड़ी मात्रा में भेंट प्राप्त हुआ है। पिछले साल फरवरी में दिल्ली के एक श्रद्धालु ने 10 करोड़ रुपये का भेंट दिया था। दिल्ली से आये दंपति संजय पसी और शालिनी ने 26 फरवरी 2021 को तिरुमला में भगवान बालाजी के दर्शन किये और बाद में रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी अधिकारियों को 10 करोड़ रुपये का चेंक सौंपा।