हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद ने रविवार को रंगो का त्योहार होली मिलन का आयोजन जगतगीरगुट्टा स्थित समाज द्वारा स्थापित अपने परशुराम मंदिर परिषर में हर्षोल्लास एवं धूमधाम पूर्वक मनाया।
समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस को बताया कि होली ब्रह्मर्षि का पारंपरिक त्योहार है और समाज की स्थापना के समय से ही समाज यह त्योहार अपने सदस्यों के साथ मनाता आ रहा है। इस वर्ष भी अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज ने यह आयोजन किया जिसमें शहरद्वय के ब्रह्मर्षियों ने परिवार के साथ भाग लिया और कार्यक्रम का उठाया लिया।
श्रीमती गीतू शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत शब्द कुसुमों से किया। सदस्य गण एक दूसरे के गले मिलकर और गुलाल की टीका लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। लक्ष्मण मिश्रा की पारंपरिक होली एवं लोक गीतों की मंडली एवं निभा झा ने लोक संगीत की छटा तो बिखेरी ही साथ ही फगुआ के गीत गाकर लोगों को झूमने पर मज़बूर किया। होली के हुड़दंग और मस्ती भरा माहौल ने वातावरण को मनमोहक बना दिया।
आलोक कुमार सिंह , धर्मपत्नी श्वेता सिंह एवं शिवम के सुमधुर गायन ने लोगों का मन मोह लिया। उपाध्यक्ष अनीता राय के नेतृत्व में स्त्री और पुरुषों के बीच अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।
समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा ने इस आयोजन हेतु कार्यकारिणी के साथ सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि सबके सहयोग से ही यह आयोजन संभव हो सका। उन्होंने महिला सदस्यों के प्रति इस आयोजन हेतु सफल प्रयास के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किय। पूर्व महासचिव इंद्रदेव सिंह ने सभी गायकों की एवं पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय ने संपूर्ण कार्यक्रम की सराहना की। अंगवस्त्र ओढ़ाकर कलाकारों का सम्मान किया गया। श्रीमती सुधा राय के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। हंसी ख़ुशी के माहौल में स्वादिष्ट एवं सुरुचि पूर्ण भोज का सभी ने आनंद लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त सहसचिव पंकज कुमार सी ए प्रेमशंकर सिंह, अमर सिंह, मनोज शाही, रागिनी सिन्हा, श्वेता राय, राहुल सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
पूर्व अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, आर एस शर्मा, रामदहीन सिंह, बी के सिंह, बब्बन सिंह, रंजीत कुंवर, सत्य नारायण सिंह, सुभाष सिंह, जीपी शर्मा, एस एन शर्मा, मनोज सिंह, सुशील राय, अजय आनंद, कामेश्वर ठाकुर, अनुराग शर्मा, मिथिलेश सिंह, चंद्र शेखर चौधरी, अमित मिश्रा, प्रतिभा सिंह, बबिता शंकर, बेबी सिंह, पिंकी राय, प्रेमशीला सिंह, मधु सिंह, प्रशांत कुमार, उषा मिश्रा, चंचला सिंह, रेणु सिंह, शिल्पी राय, राखी पांडे, प्रतिभा शर्मा, सपना शाही, मितु शर्मा, सरोज सिंह, रूपम सिंह, सुनीता शाही, पिंकी राय, कृष्ण कुमार, अमृता, बसंती देवी, पिंकी, निर्मला देवी, निश्चला राय, तिरुपति राय, राजू राय, अजय आनंद, ओम प्रकाश शर्मा आदि ने अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।