हैदराबाद : राजमाता साहित्यिक समूह, हैदराबाद ने दिवाली के उपलक्ष्य में साहित्यिक/कवि गोष्ठी का आयोजन समूह के संरक्षक एवं संस्थापक प्रकाश बुलाकी के निवास (खुराना विशाल मैनर्स, बंजारा हिल्स) पर की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष सुनीता लुल्ला ने गोष्ठी में आये सभी लेखक और कवियों का गरम जोशी से स्वागत किया।
आयोजकों ने बताया कि पारम्परिक भारतीय पोशाकों से सुसज्जित, सजे सभी कवियों ने इस दिवाली उत्सव में एक नया जोश भर दिया। इस दौरान पारम्परिक भारतीय पोशाक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस पारम्परिक भारतीय पोशाक प्रतियोगिता के विजेता कपल गीता अग्रवाल एवं के पी अग्रवाल और महिलाओं में पारम्परिक भारतीय पोशाक में वर्षा शर्मा अव्वल रही हैं। पुरस्कार प्रायोजक एवं मेजबानी प्रकाश बुलाकी रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
इसी क्रम में बालक हरिओम द्वारा सुनाई गई हिंदी कविता की सभी ने प्रशंसा की है। इसके के लिए हरिओम को भी पुरस्कृत किया गया। सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से दिवाली की शाम को एक यादगार बना दिया। कार्यक्रम में प्रकाश बुलाकी, सुनीता लुल्ला, सत्य प्रसन्न, डॉ. ऋता शुक्ला, के पी अग्रवाल, गीता अग्रवाल, पूजा महेश, वर्षा शर्मा, उमेश यादव, बालक हरिओम आदि उपस्थित थे। लजीज भारतीय व्यंजनों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।