राजेश और संगीता की बेटी प्रीति बनना चाहती है एंडोक्राइनोलॉजिस्ट
कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट-2024 ने मंगलवार को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कौशाम्बी में ग्राम व पोस्ट तिलहापुर की प्रीति ने 720 में से 610 अंक हासिल कर परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। प्रीति ने बिना किसी नियमित कोचिंग संस्थान के पी डब्ल्यू ऑनलाइन की मदद से घर में रहकर ही इंटर के साथ नीट की तैयारी किया। प्रीति ने गत वर्ष इंटर की परीक्षा पास की है। वह 12वीं के बाद से ही नीट की तैयारी शुरु की थी।
प्रीति का कहना है कि पिता राजेश कुमार मुम्बई में रहकर कपड़े प्रेस की दुकान चलाते हैं और मां संगीता कनौजिया गृहिणी हैं। उसने आगे बताया कि जितनी देर मन लगे पढ़ाई उतनी देर ही करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर समय न गवाएं। पढ़ाई से संबंधित जानकारी के लिए ही मोबाइल का इस्तेमाल करें।
प्रीति का कहना है कि कड़ी मेहनत और समय की पाबंदी से यह कमियाबी मिली है। प्रीति अपने माता-पिता को अपना आइडियल बताती हैं और अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। वो कहती हैं कि मेरे माता-पिता ने मुझ पर जो भरोसा जाताया उसी से मुझे असीम ऊर्जा और प्रेरणा मिली है।
यह भी पढ़ें-
प्रीति का पसंदीदा संस्थान AIIMS है। प्रीति का सपना है कि वह एंडोक्राइनोलॉजिस्ट बनकर एक सरकारी चिकित्सा संस्थान में सेवाएं देकर मरीजों का इलाज करें। उचित उपचार नहीं मिलने से बहुत से लोग जान गवां रहे हैं। इसलिए बेहतर डॉक्टर के साथ बेहतर इंसान बनकर कम कीमत पर आम जनमानस का इलाज करना चाहती हूं।