पार्थशर समाचार चंद्रपुर गौरव और रत्न पुरस्कार 2022 से स्कॉलर सर्च एकादमी के संस्थापक दिलीप झाडे सम्मानित

हैदराबाद : स्कॉलर सर्च एकादमी कोरपना, चंद्रपुर महाराष्ट्र (Scholars Search Academy Korpana, Chandrapur Maharashtra) के संस्थापक दिलीप झाडे को पार्थशर समाचार चंद्रपुर गौरव और रत्न पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पार्थशर समाचार के मुख्य संपादक राजेश नायडू ने कहा कि इंजीनियर दिलीप झाडे आज के भारत की तस्वीर और जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि जहां लोग गांव से शहर, शहर से महानगर तथा महानगर से विदेशों की ओर जा रहे हैं। ऐसे समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले दिलीप झाडे ने अपने गांव की ओर ध्यान दिया और प्रिंसिपल बन गये।

नायडू ने बताया कि मेटल्स और साई पॉलिटेक्निक में उच्च पद पर काम करने बाद अपने जन्म स्थल यानी पिछड़े गांव कोरपना में वापस जाकर पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल, पहला साइंस कॉलेज और पहला रेसीडेंशियल स्कूल की शुरूआत की।

उन्होंने कहा कि स्कॉलर सर्च एकादमी शिक्षण संस्थान ने इस इलाके के बच्चों का भविष्य ही बदल दिया। ऐसे महान तपस्वी दिलीप झाडे को पार्थशर समाचार चंद्रपुर गौरव और रत्न पुरस्कार 2022 से सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।

इस अवसर पर दिलीप झाडे ने पार्थशर समाचार चंद्रपुर गौरव और रत्न पुरस्कार 2022 से सम्मानित किये जाने पर आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव के आधार पर ही कोरपना जैसे ग्रामीण इलाके में इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किया है। ताकि ग्रामीण इलाके बच्चे इंग्लिश में अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X