हैदराबाद : तेलंगाना में हड़कंप मचा चुके भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले के पालवंचा परिवार आत्महत्या के मामले में एक और दुखद खबर आई है। गंभीर रूप से जल जाने के बाद कोत्तागुडेम अस्पताल में भर्ती रामकृष्ण की दूसरी बेटी ने बुधवार को सुबह दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि गैस रिसाव करके परिवार के आत्महत्या का प्रयास किये जाने से रामकृष्ण उसकी पत्नी लक्ष्मी और बेटी साहित्या की मौत हो गई थी। 90 फीसदी जली दूसरी बेटी साहित्या को अस्पताल में भर्ती किया गया। आज सुबह साहित्या अंतिम सांस ली। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या चार हो गई। इस तरह एक परिवार पूरी तरह से मिट गया है।
ओल्ड पालवांचा में हुई इस घटना से तेलंगाना में हड़कंप मच गया। पहले तो माना गया कि गैस सिलेंडर विस्फोट हादसा हुआ है। रामकृष्ण सुसाइड नोट सामने आने के बाद देर से आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ।
सुसाइड नोट में लिखा कि कोत्तागुडेम विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे वनमा राघव, उसकी बड़ी बहन माधवी और मां सूर्यवती के कारण उनके साथ अन्याय किया है। इसीलिए पूरा परिवार आत्महत्या कर रहा है। इस सुसाइड नोट के बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया।
इस हादसे के दिन ही तीनों की मौत लोगों की हो गई थी। आज (बुधवार) को साहित्या की मौत हो गई। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विधायक वनमा के पुत्र राघव को ए-2 में शामिल किया है। पुलिस ने फरार राघव के लिए की तलाश कर रही है। विधायक के बेटे वनमा राघव के खिलाफ पहले से ही कई आरोप लग चुके हैं।
इसी क्रम में भद्राचलम कांग्रेस पार्टी के विधायक पोदेम वीरय्या ने गंभीर टिप्पणी की कि राघव को गोली मार दी जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी विधायक के बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।