हैदराबाद : नितिन गडकरी ने कहा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल प्लाजा होना चाहिए। हालांकि कई जगहों पर अब भी ऐसा नही है। लोकसभा में इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि तीन महीने के भीतर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल प्लाजा हो बाकी बंद कर दिए जाएंगे।
इसी क्रम में लोकसभा में नितिन गडकरी की घोषणा के मद्देनजर कि राष्ट्रीय राजमार्गों के 60 किमी के भीतर केवल एक टोल प्लाजा की अनुमति होगी। इसके चलते तेलंगाना में छह टोल प्लाजा बंद होने की संभावना है। तेलंगाना राज्य से गुजरने वाले विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 28 टोल प्लाजा हैं।
नितिन गडकरी की घोषणा के अनुसार, तेलंगाना के बिकनूर (एनएच 7), चिंतपल्ली (एनएच 365), गजमल (एनएच 14), इंदलवाई (एनएच 44), कड़ताल (एनएच 765), पिप्पलवाड़ा (एनएच 44), रायकल (एनएच 44) के पास स्थित टोल प्लाजा बंद होने की संभावना है। हालांकि केंद्र के आदेश के बाद ही कौन से टोल प्लाजा बंद किये जाएंगे इस पर स्पष्टता आएगी।
नितिन गडकरी ने सांसदों के सुझाव को मानते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के क्षेत्र में टोल से निकलने के लिए आधार कार्ड आधारित पास बनाए जाएंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जाती है। एक कमिटी बनाई है। हर सांसद को उसका अध्यक्ष बनाया है। वो अपने जिले में जहां भी दुर्घटना होती है इस बारे में डीएम, एसपी और आरटीओ अधिकारी के साथ बैठक करें। इस संबंध में उन्हें जरूरी निर्देश दें। हादसे वाली जगह को चिन्हित करें और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय करें। (एजेंसियां)