हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री और अभिनेता एनटी रामाराव (NTR) के परिवार में गहरी त्रासदी हुई है।
एनटीआर की चौथी बेटी कंठमनेनी उमामहेश्वरी (Umamaheswari) का सोमवार को निधन हो गया है। उमामहेश्वरी कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रही थी। जुबली हिल्स निवास में अंतिम सांस ली। उमामहेश्वरी के निधन से एनटीआर के परिवार में गहरा मातम छा गया है।
उमामहेश्वरी की निधन की खबर मिलते चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) उनके घर पहुंच गये। एनटीआर के परिजन भी उमामहेश्वरी के निवास पर पहुंच गये हैं। नारा लोकेश (Nara Lokesh) सबसे पहले उमा माहेश्वरी के घर पहुंचे। चंद्रबाबू परिवार के सदस्य भी पहुंच गये हैं।

एनटीआर के परिवार के उन सदस्यों को जानकारी दी गई जो विदेशों में हैं। उमामहेश्वरी के निधन से एनटीआर का परिवार गहरे दुख में डूबा है। उमामहेश्वरी के निधन पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।