हैदराबाद: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेट में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया। 2 घंटे और 56 मिनट तक चले इस मुकाबले को नोवाक जोकोविच ने 6-3, 7-6, 7-5 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ उन्होंने दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडालकी बराबरी कर ली। दोनों अब 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।
नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही वह एटीपी रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गए। हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में वह 28 मैचों से अजेय हैं। बता दें कि जोकोविच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में कोरोना वैक्सीन न लेने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। तब इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद डिटेन कर लिया गया था। बाद में वह अपने देश डिपोर्ट कर दिए गए थे।
नोवाक जोकोविच ने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब में दस बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के अलावा सात बार विंबलडन, तीन बार यूएस ओपन और दो बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। मेंस टेनिस में उनके और राफेल नडाल के अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने इतान ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है।
मेंस और वुमेंस मिलाकर सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के नाम है। उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वहीं एक अन्य महिला खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ ने भी 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सितसिपास पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले उन्होंने उन्हें फ्रेंच ओपन 2021 में हराया था। (एजेंसियां)