हैदराबाद : रविवार को देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट 2021 (National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate 2021) होगी। देश के 202 शहरों में 3800 से अधिक केंद्रों में (NEET UG 2021) की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।
दुबई और कुवैत में भी परीक्षा का आयोजन किया गया है। साथ ही कोविड-19 महामारी को देखते हुए खास इंतजाम किये गये हैं। इस बार कोविड-19 के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है।
नीट बेहद प्रतिस्पर्धी परीक्षा है। कोई भी छात्र किसी भी अनुचित अभ्यास में शामिल न हो पाये, इसके लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन नियमों का पालन करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चार पेज के नीट 2021 एडमिट कार्ड में कोविड से संबंधित निर्देश और एक स्व-घोषणा पत्र भी शामिल किया गया है।
छात्रों को परीक्षा स्थल में प्रवेश से पहले एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके अंतर्गत शरीर को छुए बिना मेटल डिटेक्टर के जरिये तलाशी ली जाएगी। परीक्षार्थियों को आभूषण और मोबाइल जैसे उपकरण साथ नहीं लाने चाहिए। परीक्षा हॉल में हैंड सेनेटाइजर की 50 एमएल की बोतल, पानी की बोतल, आवेदन पत्र में इस्तेमाल की गई तस्वीर जिसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जाना है, अहस्ताक्षरित स्वयं के प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट आदि ले जा सकते हैं। (एजेंसियां)